facebookmetapixel
Cabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंटRealty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्सकोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवर

गिरावट के मुहाने पर खड़े हैं ये 5 FMCG Stock; टेक्निकल चार्ट दिखा रहा खतरे की घंटी; आपके पास तो नहीं ?

FMCG Stocks: हाल के दिनों में इन स्टॉक्स के लिए मुख्य मोमेंटम ऑस्सीलेटर ने नेगेटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इसलिए इन स्टॉक्स के लिए डाउनसाइड ब्रेकआउट की संभावना बनी हुई है।

Last Updated- September 24, 2025 | 12:49 PM IST
Stock Market

FMCG Stocks: जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर जैसी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी एफमसीजी इंडेक्स 4 सितंबर, 2025 को मंथली हाई दर्ज किया था। तब एफएमसीजी शेयरों में तेजी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल के FMCG सामानों पर दरों को 5 प्रतिशत की स्लैब में कम करने के चलते आई थी। हालांकि, तब से 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर वर्तमान स्तर लगभग 55,154 पर आ गया है।

स्टॉक्स के प्रदर्शन डाले तो डाबर ने अपने मंथली हाई 577 रुपये से लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। वहीं, वरुण बेवरेजेज, गोडरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और कॉलगेट-पामोलिव (इंडिया) ने भी 8 से 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी है। इमामी, मैरिको, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और यूनाइटेड ब्रुअरीज जैसी कंपनियों के शेयरों में 4 से 6 फीसदी की गिरावट आई है।

FMCG स्टॉक्स का टेक्निकल आउटलुक

टेक्निकाल चार्ट पर डेली सुपर ट्रेंड लाइन के आधार पर ITC, HUL, Nestle India, Marico और Colgate-Palmolive अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेड कर रहे हैं। ट्रेंड लाइन सपोर्ट के नीचे ब्रेक और स्थायी ट्रेडिंग इन स्टॉक्स के लिए नेगेटिव रुख का संकेत देगा और इन शेयरों पर नई बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हाल के दिनों में इन स्टॉक्स के लिए मुख्य मोमेंटम ऑस्सीलेटर ने नेगेटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इसलिए इन स्टॉक्स के लिए डाउनसाइड ब्रेकआउट की संभावना बनी हुई है।

ITC

वर्तमान कीमत: ₹403

संभावित टारगेट: ₹352

डाउनसाइड रिस्क: 12.7%

सपोर्ट: ₹400; ₹375

रेजिस्टेंस: ₹415

ITC लिमिटेड के शेयर अपने प्रमुख ट्रेंड लाइन सपोर्ट के करीब ट्रेड कर रहा है। यह लगभग 400 रुपये के स्तर पर है। यह सपोर्ट स्तर वीकली बॉलींगर बैंड के निचले हिस्से से भी मेल खाता है। इस सपोर्ट के टूटने और नीचे स्थायी ट्रेडिंग से शेयर 352 रुपये के स्तर तक गिर सकता है, जो यहां से लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। इस बीच 375 रुपये के स्तर पर थोड़ी बहुत सपोर्ट की उम्मीद की जा सकती है।


डेली चार्ट से पता चलता है कि ITC का ओवरऑल रुख तब तक कमजोर रह सकता है जब तक कि यह 200-दिन की मूविंग एवरेज (200-DMA) के नीचे बना रहता है। यह वर्तमान में 415 रुपये के लेवल पर है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)

करेंट प्राइस: ₹2,542

संभावित टारगेट: ₹2,375

डाउनसाइड रिस्क: 6.6%

सपोर्ट: ₹2,529; ₹2,450

रेजिस्टेंस: ₹2,620


HUL के लिए महत्वपूर्ण बुलिश पिवट 2,529 रुपये के लेवल पर है। इसके नीचे शेयर 100-DMA के करीब गिर सकता है, जो लगभग 2,450 रुपये है। डेली चार्ट से मिल रहे संकेतों के अनुसार, 200-DMA पर शेयर 2,375 तक फिसल सकता है। अपर की ओर 200-DMA 2,620 रुपये पर है। यह नजदीकी रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।

नेस्ले इंडिया (Nestle India)

करेंट प्राइस: ₹1,167

संभावित लक्ष्य: ₹1,077

डाउनसाइड रिस्क: 7.7%

सपोर्ट: ₹1,157; ₹1,150; ₹1,120

रेजिस्टेंस: ₹1,195; ₹1,220


नेस्ले इंडिया के लिए नजदीकी सपोर्ट 1,157 रुपये के आसपास है। इसके बाद 200-DMA जो लगभग 1,150 रुपये के स्तर पर है। इस सपोर्ट के टूटने और नीचे ट्रेडिंग से शेयर 200-वीक की मूविंग एवरेज (200-WMA) तक गिर सकता है। यह फिलहाल 1077 रुपये पर है। इस बीच 1,120 रुपये पर भी थोड़ा बहुत सपोर्ट मिल सकता है। रेजिस्टेंस स्तर 1,195 रुपये और 1,220 रुपये पर देखे गए हैं।

कॉलगेट-पामोलिव (Colgate-Palmolive)

करेंट प्राइस: ₹2,333

संभावित लक्ष्य: ₹2,080

डाउनसाइड रिस्क: 10.8%

सपोर्ट: ₹2,313; ₹2,287; ₹2,190

रेजिस्टेंस: ₹2,395; ₹2,450


कॉलगेट-पामोलिव शेयर अपने 50-DMA सपोर्ट (₹2,313) को टेस्ट कर रहा है। इसके नीचे प्रमुख सपोर्ट 2,287 रुपये के आसपास है। डाउनसाइड में यह शेयर लगभग 2,080 रुपये तक गिर सकता है। जबकि 2,190 रुपये पर थोड़े बहुत सपोर्ट की उम्मीद की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में शेयर 2,395 और 2,450 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस का सामना कर सकता है।

मारिको (Marico)

करेंट प्राइस: ₹711

संभावित लक्ष्य: ₹640

डाउनसाइड रिस्क: 10%

सपोर्ट: ₹683; ₹650

रेजिस्टेंस: ₹727; ₹740

मारिको शेयर ट्रेंड लाइन सपोर्ट (702 रुपये) की ओर बढ़ रहा है। इस सपोर्ट के टूटने और नीचे स्थायी ट्रेडिंग से यह 640 रुपये के स्तर तक गिर सकता है। जबकि 683 और 650 रुपये पर थोड़े बहुत सपोर्ट की संभावना है। अपर की ओर शेयर 727 और 740 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना कर सकता है।

 

First Published - September 24, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट