कंपनियां

Pfizer Q4 Results: ₹330.94 करोड़ का मुनाफा, 350% फाइनल डिविडेंड और 1000% स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान

Pfizer की आय भी इस तिमाही में 8.3 प्रतिशत बढ़ी और 591.91 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की चौथी तिमाही में 546.63 करोड़ रुपये थी।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- May 20, 2025 | 7:06 PM IST

Pfizer Q4 Results: दवा बनाने वाली कंपनी Pfizer Ltd r ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने चौथी तिमाही में कुल 330.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 178.86 करोड़ रुपये की तुलना में 85 प्रतिशत अधिक है। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण ठाणे में जमीन और इमारतों की बिक्री से मिला 172.81 करोड़ रुपये का बड़ा मुनाफा रहा। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।

Pfizer की आय भी इस तिमाही में 8.3 प्रतिशत बढ़ी और 591.91 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की चौथी तिमाही में 546.63 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी के कुल खर्चों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। Q4FY25 में खर्च 383.5 करोड़ रुपये रहे, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 377.9 करोड़ रुपये था।

Also Read: Q4 Results: Petronet LNG, IRB Infra से लेकर HMVL तक — Q4 में किस कंपनी को कितना मुनाफा?

स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

Pfizer के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 165 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें 100 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है, जो कंपनी के भारत में 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिया जाएगा। इसके अलावा, ठाणे में जमीन और इमारतों के ट्रांसफर से हुए मुनाफे के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का एक्स्ट्रा स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया गया है। यह कदम शेयरधारकों के लिए एक बड़ा तोहफा है और कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

अगर बात पूरा वित्त वर्ष की करें तो Pfizer के लिए यह साल शानदार रहा। कंपनी ने पूरे साल में 767.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज कमाया, जो पिछले साल के 551.33 करोड़ रुपये की तुलना में 39.3 प्रतिशत अधिक है। कंंपनी की आय 2,281.35 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 के 2,193.17 करोड़ रुपये से 4 प्रतिशत ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि पूरे साल के कुल खर्चों में थोड़ी कमी आई और यह 1,610.32 करोड़ रुपये रहे, जबकि पिछले साल यह 1,635.56 करोड़ रुपये थे।

Pfizer ने ठाणे में अपनी जमीन और इमारतों को जोएटिस फार्मास्युटिकल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड को बेचकर इस तिमाही में बड़ा लाभ कमाया। यह सौदा कंपनी की रणनीतिक पहल का हिस्सा था, जिसने इसके वित्तीय प्रदर्शन को और मजबूती दी।

First Published : May 20, 2025 | 6:52 PM IST