facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

PepsiCo India ने दिखाया दम, 2024 में मुनाफा ₹1,172 करोड़ और रेवेन्यू ₹8,877 करोड़

हालांकि इन आंकड़ों की पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि वे आंकड़ें नौ महीने की अवधि के थे।

Last Updated- May 28, 2025 | 10:52 PM IST
Pepsico results
PepsiCo India

कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान पेप्सिको इंडिया का कर-पूर्व लाभ 1,172 करोड़ रुपये और राजस्व 8,877 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। हालांकि इन आंकड़ों की पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि वे आंकड़ें नौ महीने की अवधि के थे। तब कंपनी ने अपनी मूल कंपनी की वित्तीय सूचना संरचना के साथ तालमेल बिठाने के लिए यह बदलाव किया था।

पेप्सिको इंडिया ऐंड साउथ एशिया के मुख्य कार्य अधिकारी जागृत कोटेचा ने बयान में कहा, ‘पिछले 12 महीने के दौरान भारत में एफएमसीजी (दैनिक उपभोक्ता वस्तु) उद्योग ने चुनौतीपूर्ण बाहरी माहौल का सामना करते हुए उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है और उसने मुद्रास्फीति के दबाव के साथ-साथ शहरी खपत में मंदी भी देखी है। इस लिहाज से पेप्सिको इंडिया का साल 2024 में भोजन और पेय पदार्थों की श्रेणियों में दमदार प्रदर्शन इसके गतिशील विपणन, बाजार के क्रियान्वयन और उपभोक्ता-केंद्रित नवाचार का प्रमाण है।’

पेप्सिको इंडिया ऐंड साउथ एशिया के उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि पेप्सिको इंडिया का ध्यान निरंतर और लाभपूर्ण वृद्धि को बढ़ावा देने पर है।

मित्रा ने कहा, ‘1,172 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ और 8,877 करोड़ रुपये के राजस्व के बल पर जनवरी से दिसंबर 2024 का हमारा प्रदर्शन हमारे पोर्टफोलियो, परिचालनगत अनुशासन और हमारे ब्रांडों में उपभोक्ता विश्वास की ताकत दर्शाता है। हालांकि वित्तीय सूचना वाले कैलेंडर में बदलाव के कारण इन आंकड़ों की पिछले साल के मुकाबले सीधे तौर पर तुलना नहीं की जा सकती है, लेकिन वित्तीय सूचना वाली पिछली तीन अवधियों में हमारे लाभ मार्जिन में खासा सुधार हमारे कारोबारी मॉडल की ताकत और बाजार में हमारी रफ्तार को बताता है।’

First Published - May 28, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट