facebookmetapixel
₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावा

एसयूवी की तरफ बढ़ रहा लोगों का रुख, ह्युंडै ने 2022 में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की

वर्ष 2022 में 53.3 फीसदी के साथ अब तक की सबसे अधिक 5,52,500 एसयूवी कारों की बिक्री हुई

Last Updated- January 01, 2023 | 9:37 PM IST
luxury car

प्रीमियम बाजार के इस दौर में, देश के दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने 2022 में अब तक की अधिकतम बिक्री दर्ज की है। पिछले वर्ष के मुकाबले 9 फीसदी की वृद्धि बिक्री में देखी गई। इस साल कंपनी ने 5,52,500 इकाईयो की बिक्री की जबकि 2021 में 5,05,033 इकाईयां ही बिकी थी। कंपनी और उद्योगों को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। 2018 में, एसयूवी का उद्योग में 22.4 फीसदी हिस्सेदारी थी जो 2019 में 25.6 फीसदी, 2020 में 29 फीसदी, 2021 में 38.1 फीसदी और 2022 में 41.8 फीसदी हो गई।

एचएमआईएल की बाजार एवं सेवा निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने इस वर्ष अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। इसके पहले, 2018 में सबसे अधिक बिक्री देखने को मिली थी। एसयूवी के क्षेत्र में कुल मिलाकर 53.3 फीसदी बिक्री देखने को मिली, जिसमें से 41.8 फीसदी बिक्री ह्युंडै ने की। इससे साफ पता चलता है कि कंपनी की एसयूवी की रणनीति बढि़या काम कर रही है। कोविड के बाद से ग्राहकों में एसयूवी खरीदने की इच्छा और बढ़ गई है और वे बड़ी कारों, नई डिजाइन प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी की तलाश कर रहे हैं। कंपनी ने 2018 में 5,50,002 वाहन बेचे थे, जो 2019 में घटकर 5,10,260 और 2020 में 4,23,642 इकाई रह गए।

एसयूवी की ओर झुकाव मुख्य रूप से हैचबैक सेगमेंट से हो रहा है, जिसकी 2018 में 47.5 फीसदी, 2019 में 46.2 फीसदी, 2020 में 47.1 फीसदी, 2021 में 40 फीसदी और 2022 में 34.9 फीसदी हिस्सेदारी थी। प्रीमियम वाहनों को अधिक पसंद करने वाले उपभोक्ताओं के एक और संकेत में, 10 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली कारों ने कंपनी की कुल बिक्री में 45 फीसदी का योगदान दिया, जो 2018 में मात्र 21 फीसदी थी। कार्यात्मकता की तुलना में लोग सुविधा को अधिक पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने कुल करीब 38 फीसदी की बिक्री सनरूफ वाले वाहनों से दर्ज की है। उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में हैचबैक, सेडान और एसयूवी के साथ आएगी ही लेकिन इसके साथ-साथ ग्राहकों की मांग में वृद्धि को देखते हुए अधिक एसयूवी का निर्माण करेगी।

2022 में, ह्युडै ने डीजल इंजन वाले एसयूवी वाहनों की बिक्री 26 फीसदी दर्ज की, जो बीएस 6 स्तर के लागू होने के पहले की बिक्री थी। 2019 में यह बिक्री 26 फीसदी थी, जो 2020 में 20.8 फीसदी और 2021 में 24 फीसदी हो गई। अब यह बिक्री 26 फीसदी के साथ फिर से अपनी पुरानी स्थिति की ओर लौट रही है और अधिकांश रूप से एसयूवी की बिक्री देखने को मिल रही है। एसयूवी सेगमेंट में डीजल वाहनों की भी बिक्री बढ़ रही है। गर्ग ने कहा कि अगर टक्सन की बिक्री में 72 फीसदी वाहन डीजल के हैं वहीं अलकजार के 75 फीसदी और क्रेटा के 54 फीसदी बिकने वाले वाहनों में डीजल इंजन थे।

कंपनी के अनुसार, केवल एसयूवी में ही नहीं, सभी सेगमेंट में उच्च श्रेणी की कारों की बिक्री अधिक हो रही है क्योंकि 2022 में इसकी हिस्सेदारी 20 फीसदी पर पहुंच गई जो 2021 में 17 फीसदी थी। अगर वाहनों के मॉडल की बात करें तो अलगजर के सिग्नेचर मॉडल की बिक्री पिछले साल के 35 फीसदी के मुकाबले 44 फीसदी पर पहुंच गई वहीं टक्सन की हिस्सेदारी 91 फीसदी से बढ़कर 93 फीसदी, क्रेटा की 90 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी, निओस की 5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई। गर्ग ने कहा कि चीन में कोविड के मामले बढ़ने और वैश्विक वित्तीय स्थिति का कंपनी पर तत्काल कोई असर नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा, ‘आपूर्ति पक्ष और सेमीकंडक्टर्स के मामले में भी चीजें बेहतर हैं।’

First Published - January 1, 2023 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट