कंपनियां

पीक 15 ने प्रताप स्नैक्स में अपनी 47% हिस्सेदारी बेची, ऑथम और माही केला बने नए खरीदार

शेयर खरीद समझौते के अनुसार संजय डांगी परिवार की अगुआई वाली ऑथम प्रातप स्नैक्स के 1.02 करोड़ शेयर और केला 11 लाख शेयर 746 रुपये के भाव से खरीदेंगे।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
समी मोडक   
Last Updated- September 27, 2024 | 10:24 PM IST

प्राइवेट इक्विटी कंपनी पीक 15 (पूर्व नाम सिकोया कैपिटल) ने इंदौर स्थित प्रताप स्नैक्स (पीएसएल) में अपनी लगभग पूरी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑथम इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और माही मधुसूदन केला को बेच दी है। पीक 15 ने यह हिस्सेदारी 847 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है।

शेयर खरीद समझौते के अनुसार संजय डांगी परिवार की अगुआई वाली ऑथम प्रातप स्नैक्स के 1.02 करोड़ शेयर और केला 11 लाख शेयर 746 रुपये के भाव से खरीदेंगे।

सौदे का कुल मूल्य 846 करोड़ रुपये है। ये दोनों 864 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 63 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए खुली पेशकश भी लाएंगे।

खुली पेशकश की कीमत और पीक 15 को मिलने वाली रकम 1,046 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य से कम है। इस सौदे के बाद पीक 15 प्रताप स्नैक्स से बाहर निकल जाएगी।

कंपनी ने पीएसएल में 2011 में पहली बार निवेश किया था और उसके बाद कई बार निवेश कर चुकी है। अब जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार पीएसएल से इसके संस्थापक मेहता और कामत परिवार निकलने पर विचार कर रहे हैं। उनकी कंपनी में इस समय 17 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है।

First Published : September 27, 2024 | 10:24 PM IST