भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम वर्ष 2025 के अंत तक अपने 1 करोड़ व्यवसायियों को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर शामिल करेगी। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को ओएनडीसी की पहल ‘बिल्ड फॉर भारत’ के शुभारंभ के अवसर पर यह जानकारी दी।
करीब 1.18 करोड़ उपयोगकर्ता पेटीएम के जरिये ओएनडीसी पर पहले ही खरीदारी कर चुके हैं। शर्मा ने कहा कि नए व्यावसायियों से इस नेटवर्क पर मांग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘यदि हम ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर बड़ी तादाद में व्यवसायी लाते हैं तो मांग स्वत: बढ़ जाएगी।’
शर्मा ने दावा किया कि ओएनडीसी ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी बन गई है और भारत में अब 5 करोड़ ई-कॉमर्स उपयोगकर्ताओं में से करीब 20 प्रतिशत इस प्लेटफॉर्म पर लेनदेन करते हैं। पेटीएम पिछले साल सितंबर में ओएनडीसी से जुड़ना वाला पहला खरीदारी ऐप था।
शर्मा ने कहा कि ओएनडीसी में पेटीएम के मजबूत समेकन लाभदायक होगा। ओएनडीसी उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा स्थापित गैर-लाभकारी प्लेटफॉर्म है और यह ऑनलाइन खरीदारी के लिए विकल्प है। यह नेटवर्क कोई ऐप नहीं बल्कि डिजिटल कॉमर्स में बदलाव लाने के लिए प्रमुख प्लेटफॉर्म है।