facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

ग्रे बाजार में चढ़ा पेटीएम का शेयर

Last Updated- December 12, 2022 | 4:02 AM IST

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम का शेयर ग्रे बाजार में 80 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। गैर-सूचीबद्घ कंपनियों के शेयरों में कारोबार करने वाले एक कारोबारी का कहना है कि यह तेजी इस उम्मीद से आई है कि जब इस साल के अंत में कंपनी सूचीबद्घ हो जाएगी तो उसके बाद शेयर कीमत की वैल्यू मौजूदा स्तरों के मुकाबले कम से कम 40 प्रतिशत ज्यादा होगी।
गैर-सूचीबद्घ कंपनी के शेयरों की खरीदारी और बिक्री को सुगम बनाने वाली फर्म अनलिस्टेड जोन के निदेशक दिनेश गुप्ता ने कहा, ‘यह शेयर एक महीने पहले के 12,500 से चढ़कर 22,000 रुपये पर पहुंच गया है। कारोबारी यह उम्मीद कर रहे हैं आईपीओ में शेयर की वैल्यू 35,000 रुपये पर होगी। कंपनी वैल्यू में कमी लाने के लिए बोनस इश्यू भी लाएगी।’
ऐंट गु्रप समर्थित कंपनी ने आईपीओ के जरिये करीब 22,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने बोर्ड से सैद्घांतिक मंजूरी हासिल की है। यह पहली पेशकश कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले बाजार में आने की संभावना है। यदि पेटीएम का आईपीओ बाजार में आता है तो यह देश में सबसे बड़ी पेशकश होगी। रिपोर्टों के अनुसार, पेटीएम अपने आईपीओ में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मूल्यांकन हासिल होने की संभावना देख रही है।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा ग्रे बाजार भाव से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन का संकेत मिल रहा है।
नवंबर 2019 में कंपनी ने 1.1 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर 1 अरब डॉलर की रकम जुटाई थी। पेटीएम देश में सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनियों में से एक के तौर पर पहचान बना चुकी है। यूपीआई पेमेंट के संदर्भ में करीब 12 प्रतिशत की बाजार भागीदारी के साथ उसका तीसरा स्थान है। मार्च में, उसने 1.4 अरब से ज्यादा के लेनदेन दर्ज किए, जो फरवरी के 1.2 अरब लेनदेन के मुकाबले ज्यादा हैं। कंपनी ने कहा कि यह वृद्घि ऑफलाइन और वित्तीय सेवाओं की मदद से हासिल हुई थी। कंपनी के अनुसार, वह मासिक आधार पर लगातार 15 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज कर रही है।
फिनटेक कंपनी ने बाद में बाजार में अपनी पहुंच और राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। कंपनी ने हाल में कई नए उत्पाद और सेवाओं को पेश किया है। उसने निवेश उपयोगकर्ताओं के लिए भी सेवाएं पेश की हैं।
कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2021-2022 में  पेटीएम मनी के लिए हर साल 1 करोड़ उपयोगकर्ता और 7.5 करोड़ सालाना लेनदेन दर्ज करना है, जिनमें ज्यादातर उपयोगकर्ता छोटे शहरों और कस्बों से होंगे। पेटीएम मनी उसका शेयर एवं म्युचुअल फंड निवेश प्लेटफॉर्म है। पेटीएम के बारे में बन्र्सटीन द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पेमेंट व्यवसाय से आगे बढ़कर एक संपूर्ण फिनटेक प्लेटफॉर्म में तब्दील होने के लिए तैयार है। पेटीएम अपने पूरक ईकॉमर्स/ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्मों को पेमेंट (वॉलेट/यूपीआई), मर्चेंट एक्वीरिंग, क्रेडिट सेविंग, परिसंपत्ति प्रबंधन, बीमा और ब्रोकिंग सेवाएं मुहैया कराती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पेटीएम का 35 करोड़ से ज्यादा का आधार है, 5 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता आधार, और 2 करोड़ से ज्यादा व्यवसायी आधार है। इन उपयोगकर्ताओं में से करीब 10 करोड़ केवाईसी वाले हैं। 

First Published - June 3, 2021 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट