facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Patanjali Foods को लगा झटका, कंपनी के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

ऑफर फॉर सेल शुरू होने के बाद पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1166.65 रुपये पर आ गए।

Last Updated- July 13, 2023 | 4:28 PM IST
Patanjali foods

बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में आज यानी गुरुवार को लोअर सर्किट पर आ गए। इसका मतलब है कि शेयरों में आज कोई खरीदार नहीं है।

प्रमोटर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय ऑफर फॉर सेल शुरू होने के बाद पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1166.65 रुपये पर आ गए।

बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी 13 जुलाई और 14 जुलाई को ऑफर फॉर सेल में कंपनी की 9% हिस्सेदारी या 3.26 करोड़ शेयर बेचेगी।
पतंजलि फूड्स का OFS दो दिन के लिए खुला है।  आज यह ऑफर नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए खुला है और कल यानी 14 जुलाई को यह रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा।

ये भी पढ़ें: Synoptics Tech Listing: शेयरों की अच्छी नहीं रही शुरुआत, 5 फीसदी निचले सर्किट पर पहुंचे शेयर

ऑफर के लिए न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये तय की गई है, जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 1,228 रुपये से 18%  डिस्काउंट पर है।
न्यूनतम मूल्य पर ओएफएस से प्रमोटर्स को 3,260 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

इस ऑफर के लिए बेस साइज 2,53,39,640 इक्विटी शेयरों का है जो इसकी 7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। अगर मांग बढ़ती है तो  एडिशनल 72.39 लाख शेयर की बिक्री होने की संभावना है।

साल-दर-साल आधार पर, पतंजलि फूड्स का स्टॉक 2% से अधिक गिर गया है, जबकि पिछले एक साल में यह 12% बढ़ा है।

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, स्टॉक का औसत लक्ष्य मूल्य 1,405 रुपये है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 21% की बढ़ोतरी की संभावना दर्शाता है।

तकनीकी रूप से, स्टॉक का आरएसआई (14) 82.3 पर है।  30 से नीचे आरएसआई को ओवरसोल्ड माना जाता है, और 70 से ऊपर को ओवरबॉट माना जाता है। एमएसीडी 45 पर है, जो इसकी सेंटर लाइन से ऊपर है, लेकिन सिग्नल लाइन के नीचे है।

30 जून 2023 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 80.82% हिस्सेदारी थी, जिसे घटाकर 75% करने की जरूरत है। सेबी के नियम के अनुसार,  किसी भी सूचीबद्ध इकाई के लिए न्यूनतम 25% एमपीएस (minimum public shareholding) रखना अनिवार्य है। जेफ़रीज़ इंडिया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज ऑफर फॉर सेल के बैंकर हैं।

First Published - July 13, 2023 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट