facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

पैरामाउंट सस्ती विमानन कंपनी नहीं खरीदेगी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

पैरामाउंट एयरवेज ने अपनी विस्तार योजना के तहत भारत में सस्ती एयरलाइन खरीदने की संभावना से इनकार कर दिया है।


एयरलाइन का कहना है कि सस्ती विमानन कंपनी खरीदना कंपनी के कारोबारी मॉडल के लिए लाभप्रद नहीं होगा।


पैरामाउंट के प्रबंध निदेशक एम. त्यागराजन ने चेन्नई में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘उनकी कंपनी ने बजट एयरलाइन खरीदने से परहेज करने का निर्णय लिया है।’


उन्होंने कहा, ‘सस्ती एयरलाइन मॉडल भारत के लिए दीर्घकालिक मॉडल नहीं होगा। हालांकि यह अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में सफल रहा है।’


पिछले कुछ महीनों से यह खबर फैल रही है कि पैरामाउंट सस्ती विमानन कंपनियों के अधिग्रहण की संभावना तलाश रही है। त्यागराजन ने संकेत दिया कि कंपनी ने सस्ती एयरलाइन के अधिग्रहण की योजनाओं को टाल दिया है।


लेकिन पैरामाउंट के बिजनेस मॉडल के अनुकूल अन्य विमानन कंपनियों के अधिग्रहण का विकल्प खुला हुआ है।


2010-11 तक यूरोप और सुदूरपूर्व जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार  के तहत पैरामाउंट की योजना बड़े एयरक्राफ्ट खरीदने की है।


 त्यागराजन ने कहा, ”हम अपनी अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी के लिए एयरबस 330, एयरबस 350 या बोइंग 787 एयरक्राफ्ट खरीदने की संभावना तलाश रहे हैं।


अंतरराष्ट्रीय विस्तार के तहत बेंगलुरु जैसे दूसरे दर्जे के शहरों को अंतरराष्ट्रीय ठिकानों से जोड़ने के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी मुहैया कराने की योजना है।”


पैरामाउंट को अपने सराहनीय सेवा क्षेत्र के लिए हाल ही में जिनेवा में ‘द सेंचुरी इंटरनेशनल क्वालिटी इरा’ गोल्ड कैटेगरी अवार्ड से नवाजा गया था।


उन्होंने कहा कि कुछ सस्ती विमानन कंपनियों ने विलय के लिए पैरामाउंट से संपर्क किया था।  उन्होंने कहा कि हालांकि एयरलाइन ने ऐसे सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है।


 उनके अनुसार ये सस्ती एयरलाइनें  कंपनी के कारोबारी मॉडल के अनुकूल नहीं हैं।


उन्होंने कहा कि पैरामाउंट जून या जुलाई, 2008 से पश्चिमी क्षेत्र में  संचालन शुरू करेगी।


पश्चिम भारत में कंपनी का पहला आधार पुणे और गोवा में होगा और बाद में अहमदाबाद, वडोदरा और मुंबई से संचालन शुरू किया जाएगा। 2010 तक उत्तर और उत्तर-पूर्व में भी इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

First Published - March 13, 2008 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट