facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

OYO का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा: वार्षिक रिपोर्ट

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार को बताया कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनके अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

Last Updated- August 14, 2024 | 1:23 PM IST
OYO
Representative image

होटल कारोबार से जुड़े मंच ओयो का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार को बताया कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनके अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

अग्रवाल ने लिखा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षों में मैंने जो सबसे बड़ी सीख ली है, वह है बातें कम करना और काम ज्यादा करना। हमारे ऑडिट किए गए परिणाम निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद प्रकाशित किए जाते हैं। शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा, जो मेरे पहले के अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है।’’

ओयो की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ ओयो की समायोजित कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 में 215 प्रतिशत बढ़कर करीब 877 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 277 करोड़ रुपये थी।’’

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल लागत करीब 13 प्रतिशत घटकर लगभग 4,500 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 5,207 करोड़ रुपये थी।

First Published - August 14, 2024 | 1:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट