आतिथ्य क्षेत्र की दिग्गज ओयो (Oyo) की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने साल 2023-24 को अपने पहले लाभदायक वित्त वर्ष के रूप में दर्ज किया है। इस अवधि के दौरान कंपनी ने लगभग 100 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ (PAT) दर्ज किया है। ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी ऋतेश अग्रवाल (Oyo Founder Ritesh Agarwal) ने यह जानकारी दी।
अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्हें न केवल भारत, बल्कि नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे अन्य प्रमुख बाजारों में भी वृद्धि की उम्मीद है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘तकरीबन 100 करोड़ रुपये के साथ हमारा पहला शुद्ध लाभ वाला वित्त वर्ष था। यह धनात्मक एबिटा की हमारी लगातार आठवीं तिमाही रही और हमारे पास लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नकद शेष भी है।’
While a delighted customer or a hotel partner brings the biggest smile on my face, our first cut financials of FY24 have me humbled as well.
We had our maiden net profitable financial year at nearly Rs 100 cr. This was our eighth consecutive quarter of a positive EBITDA and we…
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) May 30, 2024
इससे पहले अग्रवाल ने 22 मई को टाउनहॉल बैठक में खुलासा किया था कि कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 99.6 करोड़ रुपये (करीब 1.2 करोड़ डॉलर) के करोपरांत लाभ के साथ अपना पहला शुद्ध लाभ वाला वर्ष हासिल कर लिया है।
उन्होंने कहा ‘मैं न केवल भारत में प्रीमियमाइजेशन, आध्यात्मिक यात्रा, कारोबारी यात्रा और सम्मेलनों, गंतव्य शादियों जैसे उभरते यात्रा रुझानों की वजह से, बल्कि नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन के अपने अन्य प्रमुख बाजारों में भी विकास देख रहा हूं। वित्त वर्ष 25 स्पष्ट रूप से और भी रोमांचक होगा।’
बिजनेस स्टैंडर्ड ने मार्च में खबर दी थी कि ओयो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 100 करोड़ रुपये के करोपरांत लाभ तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के बाद से शुद्ध लाभ में आने के बाद ओयो प्रत्येक तिमाही में अपनी आय में वृद्धि दर्ज कर रही है।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज की रेटिंग (Oravel Stage Ratings) को ‘बी-’ से ‘बी’ कर दिया था।