facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

आईपीओ का आकार छोटा करेगी ओयो

Last Updated- March 27, 2023 | 11:19 PM IST
OYO launches accelerator programme for first-generation hoteliers

सॉफ्टबैंक सम​र्थित हॉ​स्पिटैलिटी कंपनी ओयो अपनी सूचीबद्धता के जरिये बेचे जाने वाले शेयरों की संख्या में कमी लाने की योजना बना रही है। पूंजीगत जरूरत में कमी और तकनीकी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है। 

कंपनी से जुड़े एक अ​धिकारी ने कहा, ‘ओयो ने शुरू में अपनी फंडिंग जरूरत के आधार पर अपने आईपीओ के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब कंपनी को उतनी मात्रा में अपनी इ​क्विटी घटाने की जरूरत नहीं है।’

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाकर मूल रा​शि का एक-तिहाई करने की योजना बनाई है।

सूत्रों के अनुसार, ओयो के मौजूदा निवेशकों के शेयर कंपनी के आईपीओ के जरिये पेश नहीं किए जाएंगे। सॉफ्टबैंक के अलावा, इस हॉ​स्पिटैलिटी कंपनी को एयरबीएनबी का भी समर्थन हासिल है।

इस बीच, रितेश अग्रवाल ने सोमवार को कर्मचारियों को बताया था कि वित्त वर्ष 2023 के लिए ओयो का राजस्व 5,700 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष के 4,780 करोड़ रुपये के मुकाबले 19 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में करीब 800 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा हासिल होने का अनुमान है।

सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल ने बैठक के दौरान दौरान यह दावा किया, ‘कंपनी मजबूत नकदी की ​स्थिति बरकरार रखने और लागत प्रभावी तरीके से परिचालन बरकरार रखने के लिए उपायों पर जोर दे रही है। हमारे पास 2,700 करोड़ रुपये का नकदी बैलेंस है और हमारा मानना है कि मौजूदा परिचालन के लिए हम इसमें से काफी कम खर्च करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत, इंडोने​शिया और अमेरिका में लगातार वृद्धि दर्ज की है। 

आईपीओ लाने के लिए ओयो की यह दूसरी को​शिश है। गुरुग्राम की कंपनी ने सितंबर 2021 में भी 8,430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज सौंपे थे। लेकिन कंपनी ने बाजार में मंदी की वजह से तब अपनी सूचीबद्धता की योजना को टाल दिया था।

एक साल से अ​धिक समय के बाद फिर से दस्तावेज सौंपने के बाद कंपनी से सेबी द्वारा अपना डीआरएचपी पुन: पेश करने को कहा गया।

सेबी ने इस साल जनवरी में कंपनी से संशेधनों के साथ अपना सूचीबद्धता आवेदन पुन: सौंपने को कहा था। इन संशोधनों में जो​खिम कारक, बकाया आईपीओ के लिए आधार जैसी जानकारियां मुख्य रूप से शामिल हैं। ओयो द्वारा अपना डीआरएचपी पुन: सौंपना बाकी है।

इस बारे में ओयो से पूछे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है। ओयो का आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है जब स्टार्टअप कंपनियों के मूल्यांकन की फिर से गणना की जा रही है। कई मीडिया खबरों में कहा गया कि पिछले साल जून तिमाही के बाद सॉफ्टबैंक द्वारा कंपनी की अनुमानित वैल्यू 2.7 अरब डॉलर किए जाने के बाद ओयो का मूल्यांकन कमजोर पड़ गया। वर्ष 2019 में फंडिंग राउंड के बाद कंपनी का मूल्यांकन एक समय 10 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

अभी भी, हॉ​स्पिटैलिटी कंपनी अपने एबिटा मार्जिन और राजस्व में सुधार दर्ज कर रही है। कंपनी ने हाल में कहा था कि उसने 2023 में भारत में अपने प्रीमियम होटलों की संख्या दोगुनी करने की योजना बनाई है। 

First Published - March 27, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट