facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

OYO: इस साल प्रीमियम होटलों की संख्या दोगुनी करेगी ओयो

IPO की तैयारी कर रही कंपनी की इस साल करीब 1,800 प्रीमियम होटलों को जोड़ने की योजना है, जिसमें प्रमुख व्यावसायिक शहरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है

Last Updated- February 21, 2023 | 9:16 PM IST
Oyo

IPO की तैयारी कर रही ओयो (OYO) ने 2023 में भारत में अपने प्रीमियम होटलों (premium hotels) की संख्या को दोगुना करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी की इस साल करीब 1,800 प्रीमियम होटलों को जोड़ने की योजना है। इसमें दक्षिण भारत में बेंगलूरु, हैदराबाद और चेन्नई, उत्तर भारत में दिल्ली और नोएडा, पूर्वी भारत में कोलकाता और पश्चिमी भारत में मुंबई जैसे प्रमुख व्यावसायिक शहरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

कंपनी का कहना है कि वह सभी प्रमुख व्यापारिक शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर व्यापार मात्रा में वृद्धि का समर्थन करने की योजना बना रही है।

ओयो के मुख्य व्यापारी अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा, ‘हम अनुभवों पर अधिक खर्च करने की लोगों की इच्छा का स्पष्ट रुझान देख रहे हैं। इसलिए, होटल अब यात्रा के अनुभव को बढ़ाने और मेहमानों के लिए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त सेवाएं और सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रीमियम होटलों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाली हमारी विस्तार योजना इस प्रवृत्ति के अनुरूप है।’

ओयो के प्रीमियम होटल ब्रांडों में टाउनहाउस ओक, ओयो टाउनहाउस, कलेक्शन ओ और कैपिटल ओ जैसे होटल शामिल हैं। प्रीमियम होटलों पर कंपनी का ध्यान 2022 की अंतिम तिमाही में शुरू हुआ जब इसने अक्टूबर से दिसंबर के बीच 400 से अधिक नए प्रीमियम होटल जोड़े।

आतिथ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी का दावा है कि होटल मालिकों को ओयो नेटवर्क के तहत 15,000 से अधिक कॉरपोरेट खातों की मदद से संभावित ग्राहकों तक पहुंच और देश भर में 10,000 से अधिक ट्रैवल एजेंटों और लचीले भुगतान जैसी तमाम विशेष सेवाओं से भी लाभ मिलेगा।

कंपनी का कहना है कि प्रीमियम श्रेणी के होटलों की मांग पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ी है। ओयो इसका श्रेय घरेलू यात्रा, क्षणिक यात्रा, बैठकों, प्रोत्साहन और शादियों के क्षेत्र में मांग में वृद्धि और व्यापार यात्रा और विदेशी पर्यटकों के आगमन में धीरे-धीरे हो रही सुधार को देती है।

यह भी पढ़ें : UPI-PayNow linkage: UPI भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली, जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी – PM मोदी

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में होटल कमरों की संभावित आपूर्ति में 3.5 से 4 फीसदी की पंचवर्षीय चक्रवृद्धि वार्षिक दर के साथ बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान देश भर में लगभग 94,000 कमरों की इन्वेंट्री में करीब 15,000 कमरे और जुड़ेंगे।

इसके अलावा, देश भर प्रीमियम होटल की बुकिंग वित्त वर्ष 2023 के लिए 68-70 फीसदी रहने की उम्मीद है। वर्ष 2023 की पहली तिमाही में व्यावसायिक यात्रा उल्लेखनीय मांग होने के चलते सेवा उद्योग का ऐसा अनुमान है।

First Published - February 21, 2023 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट