facebookmetapixel
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफा

OYO ने सेबी को नया DRHP सौंपा, घटाया IPO का इश्यू साइज

बाजार में उतार-चढ़ाव और पूजी जरूरत में कमी को ध्यान में रखते हुए सॉफ्टबैंक सम​र्थित कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाया है

Last Updated- April 01, 2023 | 12:55 AM IST

हॉ​स्पिटैलिटी दिग्गज ओयो की पैतृक कंपनी ओरेवल स्टेज ने कॉन्फीडें​शियल प्री-फाइलिंग रूट के तहत बाजार नियामक सेबी के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) शुक्रवार को फिर से सौंप दिया।

कंपनी के आईपीओ का निर्गम आकार घटाकर करीब 40-60 करोड़ डॉलर किया गया है और यह रा​शि कंपनी का कर्ज चुकाने के प्रयास में प्राथमिक निर्गम के जरिये जुटाई जाएगी। कंपनी को सेबी से मंजूरियां मिलने के बाद इस साल नवंबर में निर्गम पेश किए जाने की संभावना है।

सेबी द्वारा नवंबर 2022 में शुरू की गई कॉन्फीडें​शियल रूट व्यवस्था के तहत, इससे संबद्ध आवेदन प्रक्रिया सिर्फ शुरुआती चरण में नियामक के उपलब्ध होती है।

बाजार में उतार-चढ़ाव और पूजी जरूरत में कमी को ध्यान में रखते हुए सॉफ्टबैंक सम​र्थित कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाया है।

कंपनी के एक अ​​धिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बाजार वै​श्विक तौर पर उतार-चढ़ाव बना हुआ है और इसका असर भारत में भी दिख रहा है। प्री-फाइलिंग रूट के जरिये आवेदन करने से ओयो को सूचीबद्धता के समय के साथ साथ निर्गम आकार के संबंध में कुछ राहत मिलेगी। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रा​शि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर अपना कर्ज चुकाने में करेगी। सेबी से मंजूरी मिलने के बाद अब यह निर्गम दीवाली के आसपास बाजार में आने का अनुमान है।’

टाटा प्ले (पूर्व में टाटा स्काई) नवंबर 2022 में प्री-फाइल कॉन्फीडें​शियल डीआरएचपी पेश करने वाली भारत में पहली कंपनी बन गई थी। यह विकल्प अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा आदि जैसे देशों में ही मौजूद रहा है। अमेरिकी बाजार में, स्पॉटीफाई, लिफ्ट, एयरबीएनबी जैसी नए जमाने की कंपनियों ने प्री-फाइल कॉन्फीडें​शियल विकल्प पर जोर दिया था।
ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) रितेश अग्रवाल ने सोमवार को कर्मचारियों को भेजी जानकारी में कहा था कि वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का राजस्व 5,700 करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष के 4,780 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत तक ज्यादा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में करीब 800 करोड़ रुपये का समायोजित एबिटा हासिल होने का अनुमान है।

कंपनी लागत किफायती तरीके से परिचालन बरकरार रखने पर जोर दे रही है।

First Published - March 31, 2023 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट