facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

‘ओटीटी ऐप को सिम कार्ड से जोड़ा जाए’: सीओएआई

सीओएआई ने कहा कि इस कदम से साइबर धोखाधड़ी रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- August 06, 2025 | 10:58 PM IST
global data breach

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सुझाव दिया है कि व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसी ओवर-द-टॉप (ओटीटी) संचार ऐप को हर वक्त किसी सत्यापित मोबाइल सिम के साथ ‘जोड़ा जाना अनिवार्य’ होना चाहिए। सीओएआई ने कहा कि इस कदम से साइबर धोखाधड़ी रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी।वर्तमान में ओटीटी संचार ऐप को उपयोगकर्ता के डिवाइस के साथ केवल एक बार जोड़ना होता है, डिवाइस पर सेवा के पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान। जिस सिम कार्ड से खाता पंजीकृत किया गया था, उसे डिवाइस से हटा दिए जाने, बदल दिए जाने या पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिए जाने के बाद भी ओटीटी संचार ऐप काम करती रहती हैं।

सीओएआई के महानिदेशक एसपी कोचर ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने से समान नियामकीय अवसर तय करने में भी मदद मिलेगी कि उपयोगकर्ता की पहचान, भौगोलिक जवाबदेही और वैध रोक के प्रोटोकॉल को नियंत्रित करने वाले कानून तथा अनुपालन का ढांचा ऐप-आधारित संचार सेवाओं और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं पर समान रूप से लागू हों।’ उद्योग का यह संगठन तीनों दूरसंचार परिचालकों – रिलायंस जियो इन्फोकॉम, भारती एयरटेल और वीआई का प्रतिनिधित्व करता है। 

First Published - August 6, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट