facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

ओरियन्टल ने खोला फैशन इंस्टीट्यूट

Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST


परिधान बनाने वाली कंपनी ओरियंटल क्राफ्ट लिमिटेड ने इंटरनेशनल डिजाइन इंस्टीच्यूट के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में फैशन ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खोलेगी। राज्य की राजधानी हैदराबाद के निकट रंगारेड्डी जिले के गुंडलापोचमपल्ली में स्थापित परिधान निर्यात टैक्सटाइल पार्क में कंपनी, डिजाइन स्कूल बनाने की तैयारी कर रही है।
ओरियेंट क्राफ्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर धींगरा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि हम कारोबार के संचालन, क्रय-बिक्रय, सप्लाई चेन प्रबंधन और गुणवत्ता के बारे में प्रशिक्षण देंगे। धींगरा ने कहा कि इस संस्थान को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य परिधान उद्योग की मांगों के अनुरूप प्रशिक्षित  फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राएं तैयार करना है। संस्थान में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें फैशन के बदलते स्वरूप के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें छात्रों को केस स्टडी के आधार पर जानकारी दी जाएगी और विद्यार्थी समय-समय पर ओरियंटल क्राफ्ट के उत्पाद यूनिटों का भ्रमण करेंगे। धींगरा ने कहा कि शिक्षा के दौरान हम छात्रों को अपने ग्राहकों से रूबरू कराएंगे। इससे उन्हें मांग के अनुरूप नए और आधुनिक डिजाइन तैयार करने में सहूलियत मिलेगी।
कंपनी 25 एकड़ भूखंड पर 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में 60-70 करोड़ रुपये का निवेश कर इसे विकसित करेगी। सरकार ने सब्सिडी दर पर जमीन दे दी है। धींगरा ने कहा कि कंपनी की योजना है कि किराए का भवन लेकर अगले शैक्षिक सत्र से पढाई शुरू करा दी जाए। उसके बाद इसे अपनी बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ओरियंट क्राफ्ट ने योजना बनाई है कि पहले साल 1200 छात्रों का पंजीकरण किया जाए। संस्थान में स्टेट-आफ-आर्ट कंप्यूटर एडेड डिजाइन रूम होगा, जिससे छात्रों की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसमें छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। धींगरा ने कहा कि पढ़ाई करके निकले कुछ छात्रों को कंपनी में नौकरी भी दी जाएगी। इस स्कूल के मुखिया नेशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी के पूर्व डायरेक्टर जनरल एलवी सप्तऋषि होंगे।

First Published - February 27, 2008 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट