परिधान बनाने वाली कंपनी ओरियंटल क्राफ्ट लिमिटेड ने इंटरनेशनल डिजाइन इंस्टीच्यूट के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में फैशन ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खोलेगी। राज्य की राजधानी हैदराबाद के निकट रंगारेड्डी जिले के गुंडलापोचमपल्ली में स्थापित परिधान निर्यात टैक्सटाइल पार्क में कंपनी, डिजाइन स्कूल बनाने की तैयारी कर रही है।
ओरियेंट क्राफ्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर धींगरा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि हम कारोबार के संचालन, क्रय-बिक्रय, सप्लाई चेन प्रबंधन और गुणवत्ता के बारे में प्रशिक्षण देंगे। धींगरा ने कहा कि इस संस्थान को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य परिधान उद्योग की मांगों के अनुरूप प्रशिक्षित फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राएं तैयार करना है। संस्थान में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें फैशन के बदलते स्वरूप के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें छात्रों को केस स्टडी के आधार पर जानकारी दी जाएगी और विद्यार्थी समय-समय पर ओरियंटल क्राफ्ट के उत्पाद यूनिटों का भ्रमण करेंगे। धींगरा ने कहा कि शिक्षा के दौरान हम छात्रों को अपने ग्राहकों से रूबरू कराएंगे। इससे उन्हें मांग के अनुरूप नए और आधुनिक डिजाइन तैयार करने में सहूलियत मिलेगी।
कंपनी 25 एकड़ भूखंड पर 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में 60-70 करोड़ रुपये का निवेश कर इसे विकसित करेगी। सरकार ने सब्सिडी दर पर जमीन दे दी है। धींगरा ने कहा कि कंपनी की योजना है कि किराए का भवन लेकर अगले शैक्षिक सत्र से पढाई शुरू करा दी जाए। उसके बाद इसे अपनी बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ओरियंट क्राफ्ट ने योजना बनाई है कि पहले साल 1200 छात्रों का पंजीकरण किया जाए। संस्थान में स्टेट-आफ-आर्ट कंप्यूटर एडेड डिजाइन रूम होगा, जिससे छात्रों की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसमें छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। धींगरा ने कहा कि पढ़ाई करके निकले कुछ छात्रों को कंपनी में नौकरी भी दी जाएगी। इस स्कूल के मुखिया नेशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी के पूर्व डायरेक्टर जनरल एलवी सप्तऋषि होंगे।
