facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

कभी था रसोई का राजा, अब हुआ दिवालिया: Tupperware ने किया दिवालियापन का ऐलान

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Tupperware ने अपनी संपत्तियां $500 मिलियन से $1 बिलियन के बीच और देनदारियां $1 बिलियन से $10 बिलियन के बीच बताई हैं।

Last Updated- September 18, 2024 | 12:11 PM IST
Tupperware
Representative image

अमेरिकी किचनवेयर कंपनी टपरवेयर ब्रांड्स कॉर्प (Tupperware Brands Corp) ने चैप्टर 11 दिवालियापन सुरक्षा के लिए अप्लाई किया है। कंपनी ने यह कदम लगातार घटती बिक्री और बढ़ती प्रतियोगिता के कारण उठाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टपरवेयर ने अपनी संपत्तियां $500 मिलियन से $1 बिलियन के बीच और देनदारियां $1 बिलियन से $10 बिलियन के बीच बताई हैं।

कंपनी को काफी समय से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 2020 में टपरवेयर ने ये कहा था कि उसे अपने काम को जारी रखने में मुश्किल हो सकती है। जून 2024 तक कंपनी ने अपने आखिरी अमेरिकी प्लांट को बंद करने का फैसला किया, जिसके कारण लगभग 150 लोग बेरोजगार हो गए।

लेंडर्स के साथ $700 मिलियन से ज्यादा के लोन को लेकर बातचीत के बावजूद, टपरवेयर का कारोबार नहीं सुधर पाया, जिससे कंपनी को डेलावेयर में दिवालियापन के लिए आवेदन करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Swiggy launches Project Next: डिलिवरी साझेदारों के लिए करियर विकास का नया अवसर

कंपनी की सेल्स में गिरावट

टपरवेयर पिछले चार साल से अपने बिज़नेस को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है। तीसरी तिमाही 2021 से लेकर लगातार छह तिमाहियों तक कंपनी की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि चिपचिपी महंगाई ने इसके लो और मिड-इनकम ग्राहकों को खरीदारी से रोक दिया।

2023 में, कंपनी ने अपने कर्ज को फिर से स्ट्रक्चर करने के लिए अपने लेंडर्स के साथ एक एग्रीमेंट फाइनल किया और इन्वेस्टमेंट बैंक Moelis & Co को यह पता लगाने के लिए हायर किया कि कंपनी के पास कौन-कौन से स्ट्रैटेजिक ऑप्शंस हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Spicejet ने नहीं किया TDS, GST और PF बकाये का भुगतान, QIP से जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये; 58 विमानों में से 36 ठप

जानें कंपनी का इतिहास

1946 में अर्ल टपर द्वारा स्थापित, टपरवेयर अपने इनोवेटिव प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और खासतौर पर पेटेंटेड एयरटाइट सील्स के कारण हर घर का जाना-माना नाम बन गया। यह ब्रांड घरों में सेल्स पार्टियों के ज़रिए लोगों तक पहुंचा और अमेरिका के उपनगरीय इलाकों में एक बड़ा ट्रेंड बन गया।

 

First Published - September 18, 2024 | 12:11 PM IST

संबंधित पोस्ट