facebookmetapixel
PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुख

Tesla की मांग पर अधिकारी ने कहा, EV सेक्टर में किसी खास कंपनी को कभी नहीं देंगे प्रोत्साहन

पिछले महीने पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया था और कहा कि कंपनी भारत से अपने वाहन कलपुर्जों के आयात को दोगुना करेगी।

Last Updated- December 01, 2023 | 7:15 PM IST
कहां बनेगी Tesla, Elon Musk को लुभाने के लिए राज्यों के बीच लगी होड़; तमिलनाडु ने बताया अपना प्लान, Where will Tesla be built, competition among states to woo Elon Musk; Tamil Nadu told its plan

भारत इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में कभी भी किसी खास कंपनी या उद्यम को प्रोत्साहन नहीं देगा। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही। गौरतलब है कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला देश में अपना कारखाना स्थापित करने के लिए विशेष रियायतों की मांग कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार प्रोत्साहन देने पर विचार करेगी, तो यह उन सभी ईवी विनिर्माताओं के लिए होगा, जो भारत आना चाहते हैं।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला की सीमा शुल्क रियायत की मांग पर अंतर-मंत्रालयी चर्चा हुई है, लेकिन उन पर ‘हम कभी भी’ किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे।

टेस्ला ने 2021 में भारत से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर आयात शुल्क घटाने की मांग की थी। इस समय पूरी तरह से तैयार कार के आयात पर 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक शुल्क लिया जाता है।

अधिकारी से पूछा गया था कि क्या सरकार टेस्ला के लिए विशिष्ट रियायतों पर विचार कर रही है। इस पर उन्होंने कहा, ”कभी नहीं। किसी खास कंपनी के लिए ऐसा कभी नहीं होगा। ऐसा हमेशा सभी संस्थाओं, कंपनियों के लिए होगा। यदि कोई रियायत दी जाएगी, तो यह सभी के लिए काफी कड़े प्रदर्शन मानदंडों से जुड़ी होंगी। ऐसा कभी भी किसी खास उद्यम के लिए नहीं होगा।”

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शुल्क रियायतों और कंपनी से संबंधित अन्य खबरों में अटकलबाजी ज्यादा है। पिछले महीने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया था और कहा कि कंपनी भारत से अपने वाहन कलपुर्जों के आयात को दोगुना करेगी।

First Published - December 1, 2023 | 7:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट