रीयल इस्टेट क्षेत्र की ओमेक्स लिमिटेड ने कहा कि उसने तीन कंपनियों रिवज इंफ्राटैक, गर्व बिल्डटैक एवं पंचम रीयलकन की हिस्सेदारी में निवेश करते हुए इन कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
ओमेक्स ने बीएसई से कहा कि इसी के तहत उक्त तीनों कंपनियां उसकी अनुषंगी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने रिवज इंफ्राटैक, गर्व बिल्डटैक एवं पंचम रीयलकन के शेयरों को खरीद कर इन्हें अनुषंगी कंपनी बनाया है।
कंपनी ने अधिग्रहण में किए गए निवेश का खुलासा नहीं किया है।
