facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

इलेक्ट्रिक स्कूटर बिजनेस को बढ़ाने के लिए 300 मिलियन डॉलर जुटाएगी OLA इलेक्ट्रिक

Last Updated- March 22, 2023 | 12:26 PM IST
Ola Electric Q4 results

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी OLA इलेक्ट्रिक भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए 300 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 24 अरब रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है। ये रकम ओला पश्चिम एशियाई और यूएस-आधारित वैश्विक निजी इक्विटी फंड से जुटाने की तैयारी कर रही है।

वहीं इस डील से जुड़े सूत्रों की मानें तो कंपनी के इस कदम से प्रमोटरों की कंपनी के शेयरों की हिस्सेदारी घटकर करीब 37-38 फीसदी रह जाएगी जो कि मौजूदा समय में 40 फीसदी है। बता दें कि कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ये फ्रेश राउंड फंडरेजिंग कर रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ओला 300 मिलियन डॉलर की इस डील को जल्द ही पूरा कर लेगी।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ही कंपनी के इस फंड को मैनेज करेगा।

कंपनी के मौजूदा बिजनेस की बात करें तो मौजूदा समय में कंपनी का सालाना रेवेन्यू रन रेट करीब 1 बिलियन डॉलर है। ओला इलेक्ट्रिक ने एक ही साल में अपने ई-स्कूटर OLA S1 और OLA S1 Pro के डिलिवरी शुरू करके वॉल्यूम और रेवेन्यू में बढ़त बनाई है।

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया है। इस एमओयू के जरिए कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा ईवी हब (EV Hub) बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण किया है। तमिलनाडु के कृष्णनगिरी में एक सिंगल लोकेशन ईवी हब बनाएगी। इसमें कंपनी का सेल फैक्टरी, फोर व्हीलर फैक्टरी और सप्लायर इकोसिस्टम को भी शामिल किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि 300 मिलियन डॉलर की इस डील के लिए ये समय इसलिए चुना गया है क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) बिजनेस पहले ही एबिट्डा पॉजिटिव हो चुका है। मूल्यांकन प्रीमियम प्राप्त करने के लिए इसका लाभ उठाया जा सकता है।

कंपनी जुटाई गई राशि से दोपहिया प्लांट का विस्तार करेगी, जिसकी क्षमता 0.5 मिलियन से 1 मिलियन प्रति वर्ष है। यह ओला की बैटरी सेल फैक्ट्री को भी फंड करेगा, जिसे सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है।

बता दें, ओला ने जनवरी 2022 में टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड और एडलवाइस सहित अन्य से 200 मिलियन डॉलर जुटाए थे। तब कंपनी की कीमत 5 अरब डॉलर आंकी गई थी।
20 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ, ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही देश की सबसे बड़ी ई2डब्ल्यू कंपनी है और पहले ही 200,000 से अधिक ई-स्कूटर बेच चुकी है।

First Published - March 22, 2023 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट