Ola Electric Q1 Results: भवीश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का घाटा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एक साल पहले की तुलना में बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह घाटा 268 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर घाटा 418 करोड़ रुपये से कम हुआ है और कंपनी को उम्मीद है कि मार्जिन में सुधार जारी रहेगा।
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली ओला इलेक्ट्रिक का परिचालन से राजस्व 32.26 प्रतिशत बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। वहीं तिमाही आधार पर राजस्व 2.8 प्रतिशत तक बढ़ा।
ओला इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक भवीर अग्रवाल ने वित्तीय परिणाम की घोषणा के बाद कहा कि आईपीओ के बाद कंपनी का ध्यान मार्जिन सुधारने पर रहेगा। उन्होंने कहा, ‘हमने विनिर्माण को एकीकृत किया है और सभी ऑटो कलपुर्जों का घरेलू तौर पर निर्माण हो रहा है। इससे हमें मार्जिन सुधारने में मदद मिल रही है और यही हमारी रणनीति है।’ 48.63 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ कंपनी ने इस तिमाही में अपना सर्वाधिक तिमाही राजस्व दर्ज किया है।