facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Ola Cabs को रिफंड के लिए ग्राहकों को देने होंगे विकल्प, 2061 शिकायतों के बाद CCPA ने लिए कई बड़े एक्शन

NCH पर Ola Cabs के खिलाफ 2,000 से अधिक शिकायतें दर्ज, प्राधिकरण ने ऑटो राइड्स के लिए बिल जारी करने के निर्देश दिए।

Last Updated- October 13, 2024 | 5:30 PM IST
Ola Cabs will have to give option for refund, CCPA took many actions after 2061 complaints Ola Cabs को रिफंड के लिए देना होगा विकल्प, 2061 शिकायतों के बाद CCPA ने लिए कई एक्शन

Ola cabs to provide refund option to consumers: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने राइडिंग सर्विस प्रोवाइडर ओला कैब्स को निर्देश दिया है कि वह उपभोक्ताओं को रिफंड के लिए उनकी पसंद का तरीका चुनने का विकल्प प्रदान करे। CCPA ने कहा कि शिकायत निवारण प्रक्रिया के दौरान कंज्यूमर चाहे डायरेक्ट बैंक खाते में रिफंड की मांग करें या कूपन के रूप में—ओला कैब्स को उसी रूप में रिफंड देना होगा।

CCPA की मुख्य आयुक्त निधि खरे (CCPA Chief Commissioner Nidhi Khare) ने ओला को यह भी निर्देश दिया कि वह अपनी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी ऑटो राइड्स के लिए उपभोक्ताओं को बिल, रसीद या चालान उपलब्ध कराए।

क्यों ओला कैब्स को लेकर उठाया गया कदम?

यह कदम तब उठाया गया जब अथॉरिटी ने देखा कि जब भी ओला ऐप पर उपभोक्ता कोई शिकायत दर्ज करता है, तो ओला बिना किसी सवाल के रिफंड पॉलिसी के तहत केवल एक कूपन कोड जारी करता है। इसका उपयोग अगली राइड यानी नेक्स्ट बुकिंग के लिए किया जा सकता है। लेकिन उपभोक्ता को बैंक खाते में रिफंड या कूपन के बीच स्पष्ट विकल्प नहीं दिया जाता था।

उपभोक्ता मामले मंत्रालय की एक बयान के अनुसार, यह देखा गया कि ओला की यह पॉलिसी उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करता है और बिना सवाल रिफंड पॉलिसी का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि कंपनी इस सुविधा का उपयोग केवल दूसरी राइड के लिए प्रोत्साहित करे।

प्राधिकरण ने यह भी देखा कि अगर उपभोक्ता ऐप पर बुक की गई ऑटो राइड के लिए बिल (invoice) तक पहुंचने का प्रयास करता है, तो ‘ऑटो सेवा शर्तों में बदलाव’ के कारण कोई ग्राहक चालान (customer invoice) उपलब्ध नहीं कराया जाता है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘बिना बिल, चालान या रसीद जारी किए गए सामान या सेवाओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत ‘अनुचित व्यापार व्यवहार’ (unfair trade practice) माना जाता है।’

ओला कैब्स के खिलाफ 2061 शिकायतें की गईं दर्ज

इस साल 9 अक्टूबर तक ओला कैब्स के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) पर कुल 2,061 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें ज्यादातर शिकायतें बुकिंग के समय से ज्यादा किराया और उपभोक्ताओं को राशि वापस न करने की थीं।

CCPA ने कहा, ‘अपने नियामक हस्तक्षेप (regulatory intervention) के माध्यम से, CCPA यह सुनिश्चित करने में लगा रहा है कि ओला उपभोक्ताओं के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए बनाए गए कानूनी ढांचे का पालन करे।’

ओला ग्रुप की कंपनियों पर बढ़ रही निगरानी

यह तब हो रहा है जब ओला ग्रुप की कंपनियों पर नियामकीय दबाव बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते, CCPA ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं (unfair trade practices) के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। CCPA ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि HCH पर लिस्टेड कंपनी यानी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के खिलाफ उपभोक्ता शिकायतों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई थी।

First Published - October 13, 2024 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट