facebookmetapixel
Q2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’

Russian oil imports: चीनी करेंसी में खरीदा जा रहा रूसी तेल, भारतीय रिफाइनरों ने युवान में शुरू किया पेमेंट-रिपोर्ट

अमेरिकी डॉलर लंबे समय से वैश्विक तेल की खरीद बिक्री के लिए प्रमुख मुद्रा है

Last Updated- July 05, 2023 | 12:39 AM IST
Indian refiners start yuan payments for Russian oil imports: Report

भारत की तेल शोधन कंपनियों ने रूस से आयातित कुछ तेल का भुगतान चीन की मुद्रा युवान में करना शुरू कर दिया है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पश्चिम के प्रतिबंधों के कारण रूस और उसके खरीदारों को भुगतान के लिए डॉलर के विकल्प खोजने को बाध्य होना पड़ा है।

यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध के बाद उसका प्रमुख निर्यात प्रभावित हुआ है और भारत रूस के तेल का बड़ा खरीदार बनकर उभर रहा है, भले ही प्रतिबंधों के कारण भुगतान में दिक्कत आ रही है।

अमेरिकी डॉलर लंबे समय से वैश्विक तेल की खरीद बिक्री के लिए प्रमुख मुद्रा है। भारत भी डॉलर के माध्यम से ही खरीदता है। लेकिन अब रूस के वित्तीय व्यवस्था में युवान अहम भूमिका निभा रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण मॉस्को का डॉलर और यूरो में चलने वाला वित्तीय नेटवर्क ठप हो गया है।

चीन भी रूस से तेल आयात युवान में कर रहा है और वह सऊदी अरब को पछाड़कर इस साल की पहली तिमाही में चीन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है।

भारत सरकार से जुड़े एक सू्त्र ने कहा, ‘कुछ रिफाइनर अन्य मुद्राओं जैसे युवान में भुगतान कर रहे हैं,, अगर बैंक डॉलर में सौदा करने को इच्छुक नहीं हैं।’

मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि रूस के तेल की सबसे बड़ी खरीदार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन देश की पहली सरकारी कंपनी बनी, जिसने जून में रूस से कुछ खरीद युवान में की।

दो अन्य सूत्रों ने कहा कि भारत के निजी क्षेत्र के 3 रिफाइनरों में कम से कम 2 रिफाइनर रूस से कुछ आयात का भुगतान युवान में कर रहे है।

इस मामले की संवेदनशीलता देखते हुए सभी सूत्रों ने अपना नाम सार्वजनिक किए जाने से मना किया। भारत के निजी रिफाइनरों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रूस समर्थित नायरा एनर्जी और एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड में से किसी ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

इंडियन ऑयल ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि भारत के रिफाइनरों ने रूस से कितने तेल की खरीदारी युवान में की है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि इंडियन ऑयल ने कई कार्गो का भुगतान युवान में किया है।

First Published - July 3, 2023 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट