Oil India Q4 Results: पब्लिक सेक्टर की ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2024 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,332.94 करोड़ रुपये रहा है। यह आंकड़ा इससे पिछले साल की इसी अवधि में 1,979.74 करोड़ रुपये था।
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ने बताया कि तेल की ऊंची कीमतों के कारण उसका कारोबार 16 प्रतिशत बढ़कर 10,375.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कच्चे तेल के उत्पादन और बिक्री से होने वाली कमाई 18 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन कम कीमतों के कारण गैस से होने वाली आय 16.5 प्रतिशत घट गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत घटकर 6,980.45 करोड़ रुपये पर आ गया।
ओआईएल (OIL) ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर (प्रत्येक दो शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर) जारी करने को मंजूरी दी है। बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 3.75 रुपये के अंतिम लाभांश (बोनस शेयर जारी करने से पहले) को भी मंजूरी दी।