facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Nykaa Q1 results: 152 फीसदी बढ़ा नायका का मुनाफा, ब्यूटी सेगमेंट से मिला दम

Nykaa Q1 results: आज के कारोबार में नायका का शेयर BSE पर, 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 186.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। 

Last Updated- August 13, 2024 | 6:35 PM IST
152 फीसदी बढ़ा नायका का मुनाफा, ब्यूटी सेगमेंट से मिला दम Nykaa Q1 results: Nykaa's profit increased by 152 percent, strength came from beauty segment

Nykaa Q1 results: ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) कंपनी नायका का संचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने मंगलवार, 13 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया।

Q1FY25 में फाल्गुनी नायर के नेतृत्व वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 152 फीसदी बढ़कर 13.6 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 5.4 करोड़ रुपये था।

Nykaa का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नायका का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 1,746.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,421.82 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर, कंपनी ने Q4FY24 में 1,668 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

ब्यूटी सेगमेंट से Nykaa को मिली मजबूती

ग्रोथ की अगुवाई नायका के ब्यूटी सेगमेंट ने किया, जिसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू में लगभग 23 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,593.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 1,298.36 करोड़ रुपये थी।

फैशन सेगमेंट का रेवेन्यू लगभग 21 फीसदी बढ़कर 148.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 122.45 करोड़ रुपये था।

Nykaa कॉस्मेटिक कंपनी डॉट एंड की में बढ़ा रही अपनी हिस्सेदारी

कंपनी डॉट एंड की (Dot & Key) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है, जो पहले से ही उसके अधीन एक कॉस्मेटिक कंपनी है। एफएसएन ई-कॉमर्स के पास वर्तमान में कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह फर्म के प्रमोटरों से अन्य 39 फीसदी का अधिग्रहण करेगी और 30 सितंबर, 2024 के अंत तक अपनी शेयरधारिता को 90 फीसदी तक बढ़ाएगी।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नायका इस लेनदेन के लिए 265.3 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। डॉट एंड की कंपनी के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ब्रांडों में से एक है और इसने FY24 में 198 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया।

Also read: IRCTC Q1 results 2025: रेल कंपनी का 33 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, 1,120 करोड़ रुपये हुआ रेवेन्यू, शेयरों के क्या हाल

कंपनी में निवेश जारी रखने की योजना- अद्वैत नायर

नायका के को-फाउंडर, नायका फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स के सीईओ अद्वैत नायर ने कहा, “हम डॉट एंड की के साथ अपनी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। डॉट एंड की, की सफलता की कहानी हमारी साझेदारी की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है, जो यूनिक फॉर्मूलेशन, निरंतर इनोवेशन, ऊर्जा से भरे मार्केटिंग और समग्र वितरण में उत्कृष्टता को प्रेरित करती है। इस नए चरण में प्रवेश करते हुए, हम ब्रांड में (लोगों और प्रक्रियाओं के साथ) गहन निवेश जारी रखने की योजना बना रहे हैं।”

4 फीसदी से ज्यादा लुढ़का Nykaa का शेयर

आज के कारोबार में नायका का शेयर BSE पर, 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 186.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

First Published - August 13, 2024 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट