facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंतवित्त वर्ष 2031-32 तक 85 अरब डॉलर का होगा ग्रीन बिल्डिंग बाजारश्रीराम प्रॉपर्टीज का आवासीय परियोजना के लिए करारभारत में रेडिसन होटल ग्रुप के हुए 200 होटल, 2030 तक 500 का लक्ष्यडीजीसीए ने अकासा एयर को नोटिस भेजा, ऑडिट में दिखी खामियां10 वर्षों में भारत से 20 अरब डॉलर के कुल निर्यात लक्ष्य को पार: एमेजॉनस्मार्टफोन निर्यात सितंबर में 1.8 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर, 100 प्रतिशत की वृद्धि

NTPC Q3 results: लाभ पांच फीसदी बढ़कर 4,854 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Last Updated- January 28, 2023 | 5:43 PM IST
NTPC Green

सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादक कंपनी NTPC का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ करीब पांच फीसदी बढ़कर 4,854.36 करोड़ रुपये हो गया। NTPC ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 4,626.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। तीसरी तिमाही में NTPC की कुल आय एक साल पहले के 33,783.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,989.21 करोड़ रुपये हो गई। NTPC के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.25 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।

कंपनी का दिसंबर तिमाही में औसत बिजली शुल्क 4.96 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.95 रुपये प्रति यूनिट था। समीक्षाधीन अवधि में NTPC के कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों ने 68.85 फीसदी क्षमता से उत्पादन किया जो साल भर पहले 67.72 फीसदी था।

यह भी पढ़ें: Adani Group के शेयरों में गिरावट से LIC के डूब गए 16,580 करोड़ रुपये

इस दौरान आयातित कोयला आपूर्ति एक साल पहले के 5.2 लाख टन से बढ़कर 15.7 लाख टन रही। हालांकि कंपनी के संयंत्रों को घरेलू कोयला आपूर्ति 5.496 लाख टन से घटकर 5.245 लाख टन पर आ गई। दिसंबर तिमाही के अंत में NTPC की अपने संयुक्त उद्यमों एवं अनुषंगियों के साथ मिलकर कुल स्थापित क्षमता 70,884 मेगावाट की हो गई। इस दौरान इसका सकल बिजली उत्पादन 75.67 अरब यूनिट से बढ़कर 78.64 अरब यूनिट पर पहुंच गया।

First Published - January 28, 2023 | 5:43 PM IST

संबंधित पोस्ट