facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अब 90 सेकेंड की बना सकेंगे फेसबुक रील, पसंदीदा गानों की बीट के पर प्ले होगा वीडियो; Facebook ने जोड़े कई और फीचर्स

Last Updated- March 04, 2023 | 6:30 PM IST
Meta

Facebook ने रील्स की अधिकतम लेंथ को मौजूदा 60 सेकंड से बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने कहा कि कंपनी के इस कदम से रील क्रिएटर्स की रचनात्मकता बढ़ेगी और साथ ही साथ ऑडिएंस भी बढ़ेंगे। इसके लिए कंपनी ने नए फीचर्स भी जोड़े हैं।

Meta ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जो आपने फेसबुक रील्स के लिए घोषित नए फीचर्स को देखा होगा वह मेटा के चल रहे निवेश में शामिल है। इस निवेश का उद्देश्य रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स की रचनात्मकता, ऑडिएंस और करियर को विकसित करने के लिए सबसे अच्छी जगह बनाने में मदद करना है।

Facebook ने रील्स क्रिएटर्स के लिए Grooves का रोलआउट किया है। इस फीचर से रील क्रिएटर के पसंदीदा गानों की बीट्स के अनुसार वीडियो में मोशन सेट हो जाएगा। इसमें वीडियो और ऑडियो ऑटोमेटिक रूप से अलाइन और सिंक हो जाएगा।इसे विजुअल बीट टेक्नोलॉजी के जरिए लागू किया जाएगा। नए फीचर्स में मेमोरीज से तैयार रेडीमेड रील भी शामिल है। एक बटन के टैप के साथ रील्स पर पसंदीदा मेमोरीज को आसानी से साझा किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, क्रिएटर्स रील्स के लिए ट्रेंडिंग टेम्प्लेट का उपयोग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया कंपनी के लिए रील्स सबसे तेजी से बढ़ने वाला फार्मैट है, क्योंकि पिछले छह महीनों में रील्स के reshare फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दोगुने से अधिक हो गए हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील प्ले भी पिछले साल की तुलना में दोगुने से अधिक हो गए हैं।

Facebook ने फरवरी 2022 में दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में iOS और Android के लिए रील्स फीचर लॉन्च किए। इसने क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने में मदद करने के तरीके, नए रचनात्मक टूल्स और Facebook रील्स देखने और बनाने की पेशकश की। यह शॉर्ट-फॉर्म वीडियो होस्टिंग ऐप TikTok की बढ़ती लोकप्रियता के जवाब में था, जो 3 सेकंड से लेकर 10 मिनट तक के वीडियो के लिए होस्टिंग सर्विसेज प्रदान करता है।

Instagram, मेटा के स्वामित्व वाला पिक्चर शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने जून 2022 में अधिकतम रील लेंथ 90 सेकंड तक बढ़ा दी है। Grooves और templates की अन्य विशेषताएं भी Instagram रील क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।

First Published - March 4, 2023 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट