facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अब 10 मिनट में समोसा से लेकर मोजिटो तक! नोएडा-गुरुग्राम में लाइव हुई Swiggy की ‘Snack’ ऐप

बेंगलूरु के बाद अब दो और बड़े शहरों में शुरू हुई फास्ट डिलिवरी सेवा, चाय-कॉफी से लेकर हेल्दी स्नैक्स तक मिलेगा सबकुछ

Last Updated- April 14, 2025 | 11:10 PM IST
Swiggy Q2 Results

खान-पान और किराना डिलिवरी करने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने कहा कि 10 मिनट में स्नैक्स, पेय और भोजन की डिलिवरी के लिए उसकी ‘स्नैक’ ऐप अब नोएडा और गुरुग्राम में लाइव है तथा दोनों शहरों में व्यापाक स्थानों पर डिलिवरी कर रही है। बेंगलूरु से शुरू हुई स्नैक अब देश भर के तीन प्रमुख शहरों में डिलिवरी कर रही है।

ग्राहक खाद्य और पेय पदार्थों की विस्तृत पेशकशों में से चुनाव कर सकते हैं, जिसमें भारतीय पसंदीदा स्नैक्स (समोसा, पफ, फ्राइज और सैंडविच समेत), विभिन्न स्वाद और प्रकार वाले पॉपकॉर्न तथा सेहत के नजरिये से बेहतर नाश्ते के साथ-साथ स्नैक्स के विकल्प शामिल हैं।

इस ऐप में ग्राहकों के लिए कई तरह के पेय पदार्थ भी उपलब्ध हैं। इनमें वे चाय, कॉफी और आइस्ड कॉफी जैसे ठंडे पेय पदार्थ आदि चुन सकते हैं। साल 2025 की शुरुआत में पेश की गई इस स्नैक को तेजी से खान-पान खोजने और चुनने के साथ-साथ तीव्र डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

स्नैक के बिजनेस हेड सतीश रमन ने कहा, ‘हमने साल 2025 की शुरुआत में बेंगलूरु में स्नैक पेश की थी, जिसका उद्देश्य उन युवा, नए जमाने के उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करना था, जो जल्दी से कुछ खाना या अपनी पसंदीदा कॉफी पीना चाहते हैं। स्नैक को सरलता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि आप ऐप के होमपेज पर अपनी पसंद का भोजन या पेय पदार्थ पा सकें, उसे ऑर्डर कर सकें और 10 मिनट में उसकी अपने द्वार पर डिलिवरी करवा सकें।’

उन्होंने कहा, ‘बेंगलूरु में शानदार प्रतिक्रिया के बाद हमने अब नोएडा और गुरुग्राम में अपनी सेवाएं शुरू की हैं, जो बड़ी शहरी आबादी वाले, खास तौर पर युवा आबादी वाले कॉरपोरेट हब हैं। हमें विश्वास है कि हम जल्द ही दोनों शहरों में ग्राहकों के लिए पसंदीदा ऐप बन जाएंगे। हम आने वाले समय में अपनी ऐप में और भी पेशकश जोड़ते रहेंगे।’

स्नैक दुनिया के विभिन्न हिस्सों के भोजन, स्नैक्स और पेय पदार्थों में नए पसंदीदा व्यंजन की पेशकश करती है। ग्राहकों के पास वियतनामी आइस्ड कापी, मोजिटो कोल्ड ब्रू से लेकर शिकंजी, छाछ, लस्सी जैसे आम पसंदीदा व्यंजन तक चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं।

First Published - April 14, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट