facebookmetapixel
सोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?

अब जल्द रिलायंस डिजिटल निजी ब्रांड के साथ

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

निजी ब्रांड की बदौलत कारोबार को मिलने वाले मुनाफे को देखते हुए मुकेश अंबानी की उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की शृंखला रिलायंस डिजिटल भी जल्द ही निजी ब्रांड के बाजार में उतारने की मूड में दिखाई दे रही है।


कंपनी होम थिएटर, एलसीडी टेलीविजन और डिजिटल कैमरा के लिए निजी ब्रांड लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस ब्रांड का नाम आरएलडिजि हो सकता है।


रिलायंस डिजिटल इसके लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और उपकरण बनाने वाली कंपनियों से गठजोड़ करने की योजना बना रही है।


यह निजी ब्रांड आने वाले सालों में रिलायंस डिजिटल के कारोबार में 12 से 15 प्रतिशत का योगदान देंगे।


उच्च गुणवत्ता वाली उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में मुनाफा लगभग 8 से 10 प्रतिशत तक होता है। निजी ब्रांड की बेहतर उपलब्धता और ब्रांडिंग के चलते यह मुनाफा 18-25 प्रतिशत तक होता।


रिलायंस डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बेजाल ने इस खबर से इनकार कर दिया, लेकिन उनका कहना है, ‘जब हम 10 से 12 स्टोर खोल लेंगे उसके बाद हम निजी ब्रांडों को लॉन्च करेंगे।


हम कुछ श्रेणियों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जिनमें हम निजी ब्रांड ला सकते हैं। इससे पहले हमें उपभोक्ता के स्वभाव को भी जानना होगा।’


वर्तमान में रिलयांस डिजिटल का एक-एक स्टोर बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा और गाजियाबाद में है और अगले तीन से चार साल में 150 से अधिक स्टोर खोलने की योजना है।


साथ ही कंपनी का एप्पल के साथ, उसके उत्पाद ‘आईस्टोर’ में बेचने का गठजोड़ भी है। बेजाल का कहना है, ‘कंपनी अगले 18 से 24 महीनों में 60 आईस्टोर स्थापित करेगी।’


कंपनी ने हैदाराबाद और बेंगलुरु के बाद मुंबई में भी कल अपना आईस्टोर खोला है।


किशोर बियानी के फ्यूचर समूह के होम सॉल्यूशन रिटेल (एचएसआरआईएल) पहले ही कोरयो और सेनसेई दो निजी ब्रांड लॉन्च कर चुका है।


 इन ब्रांड में एलसीडी, डिजिटल विडियो कैमरा, एमपी3 प्लेयर, टीवी शृंखला और अन्य उत्पाद शामिल हैं।


यह दोनों निजी ब्रांड एचएसआरआईएल के कुल उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के कारोबार में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं। विडियोकॉन कंपनी ने भी नेक्स्ट नाम से ब्रांड लॉन्च किया।


इस बैनर तले कंपनी टेलीविजन, कॉर्डलेस आयरन, टोस्टर और माइक्रोवेव अवन जैसे उपभोक्ता टिकाऊ उत्पाद बाजार में लाई।


टाटा की क्रोमा भी उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और इलेक्ट्रिॉनिक्स में निजी ब्रांड उतारने की योजना बना रही है। रिलायंस डिजिटल लगभग 6 हजार उत्पाद बेचती है।


 साथ ही कंपनी का 2012 तक 16 हजार करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य है।


प्राइसवाटरहाउसकूपर्स के अनुसार उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और इलेक्ट्रिनिक्स का बाजार लगभग 32 हजार करोड़ रुपये का है।

First Published - March 13, 2008 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट