देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी NMDC ने लौह अयस्क लंप के दाम 200 रुपये बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति टन करने की सोमवार को घोषणा की। NMDC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि लौह अयस्क फाइंस के दाम भी 500 रुपये बढ़ाकर 3,410 रुपये प्रति टन किए गए हैं।
कंपनी ने कहा कि नए दाम एक जनवरी से प्रभाव में आ गए हैं और इनमें अन्य प्रकार के कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं। लंप अयस्क और उच्च ग्रेड वाले लोहे में 65.53 फीसदी लौह होता है जबकि फाइंस में यह 64 फीसदी या इससे भी कम होता है।
यह भी पढ़ें: नया साल 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा, एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था होगी मंदी में: IMF
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NMDC ने इससे पहले 30 नवंबर को लौह अयस्क ‘लंप’ एवं ‘फाइंस’ के दाम में तत्काल प्रभाव से 300 रुपये प्रति टन तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। जिसके बाद उच्च गुणवत्ता वाले लंप श्रेणी के अयस्क की कीमत 4,100 रुपये प्रति टन निर्धारित कर दी गई जबकि कमतर गुणवत्ता वाले अयस्क की कीमत 2,910 रुपये प्रति टन रखी गई।