facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

सी-एसयूवी टेक्टॉन की तैयारी में निसान, वाहनों के बीच बनाएगी नई पहचान

टेक्टॉन को साल 2026 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाना है और यह निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत दूसरा मॉडल होगा

Last Updated- October 07, 2025 | 11:08 PM IST

निसान मोटर इंडिया ने अपनी आगामी सी-श्रेणी की एसयूवी निसान टेक्टॉन का आधिकारिक तौर पर अनावरण कर दिया है। इसे साल 2026 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाना है।

टेक्टॉन को ह्युंडै क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति सुजूकी विक्टोरिस, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और टोयोटा हाइराइडर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने वाली गाड़ी के रूप में लाया जा रहा है। यह निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत दूसरा मॉडल होगा। इसे भारत में बेचने और भविष्य में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में निर्यात के लिए चेन्नई संयंत्र में रेनॉ के साथ साझेदारी में बनाया जाएगा।

कंपनी के अनुसार इसकी पूरी तरह से शुरुआत और बिक्री साल 2026 में शुरू होगी तथा टेक्टॉन को सी-एसयूवी श्रेणी में हलचल मचाने के लिए तैयार किया गया है।

निसान मोटर के कॉर्पोरेट ए​क्जिक्यूटिव अल्फोंसो अल्बाइसा ने कहा, ‘पूरी तरह से इस नई निसान टेक्टॉन के डिजाइन की प्रेरणा हमारी विख्यात निसान पेट्रोल से ली गई है। इसे आज के आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की चाहत की हर जरूरत को पूरा करने, हलचल मचाने और उसे पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। भारत तथा उसके बाहर नए मानक स्थापित करने के लिए निर्मित इसका प्रभावशाली, स्टाइलिश डिजाइन और निर्माण की गुणवत्ता विशिष्ट रूप से निसान की है।’

देश में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने और अपने मॉडलों का विस्तार करने की निसान मोटर इंडिया की योजनाओं में टेक्टॉन महत्त्वपूर्ण रहेगी। इस वृद्धि के तहत निसान मोटर इंडिया अपने डीलर नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है।

निसान की इस नवीनतम एसयूवी टेक्टॉन की डिजाइन की प्रेरणा कंपनी की सबसे लंबे वक्त से चल रही और सबसे प्रतिष्ठित एसयूवी पेट्रोल से मिली है। अगले साल जब यह आएगी, तो यह स्पष्ट कलात्मकता के साथ दमदार विश्वसनीयता, प्रीमियम शिल्प कौशल और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सु​सज्जित होगी।

First Published - October 7, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट