Nestle India Q2 results: एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक नेस्ले इंडिया ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट दर्ज की गई। तिमाही के दौरान कंपनी को वस्तुओं की ज्यादा कीमतों सामना करना पड़ा, और इसके कुछ प्रमुख ब्रांडों की उपभोक्ता मांग में कमी देखी गई।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Q2FY25 में नेस्ले इंडिया का नेट प्रॉफिट 0.94 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 899.49 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि यानी Q2FY24 में 908.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया का उत्पादों की बिक्री से रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 5,074.76 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,009.52 करोड़ रुपये था।
नेस्ले इंडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू, जिसमें अन्य ऑपरेशन रेवेन्यू भी शामिल है, 1.33 प्रतिशत बढ़कर 5,104 करोड़ रुपये था। पिछली सितंबर तिमाही में यह 5,036.82 करोड़ पर था।
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, सुरेश नारायणन ने कहा, “मंदीग्रस्त उपभोक्ता मांग और खासकर कॉफी और कोको जैसी वस्तुओं की उच्च कीमतों के साथ चुनौतीपूर्ण बाहरी माहौल के बावजूद, हमने विकास प्रदान करने की अपनी कोशिश में मजबूती बनाए रखी।
उन्होंने कहा, “इस तिमाही में, हमारे टॉप 12 ब्रांडों में से 5 ने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, कुछ प्रमुख ब्रांडों पर कमजोर उपभोक्ता मांग का दबाव रहा, और हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उनके लिए मजबूत कार्य योजनाएं तैयार की हैं। यह देखकर खुशी होती है कि पिछले 9 महीनों में हमारे टॉप 12 ब्रांडों में से 65 प्रतिशत, जिनमें मैगी नूडल्स भी शामिल हैं, ने सकारात्मक वॉल्यूम वृद्धि दर्ज की है।”
नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 1.23 प्रतिशत बढ़कर 4,883.14 करोड़ रुपये हो गई, जो जुलाई-सितंबर की समान अवधि में 4,823.72 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में इसका कुल खर्च 3.42 प्रतिशत बढ़कर 4,090.09 करोड़ रुपये हो गया।
BSE पर, दोपहर के कारोबार में नेस्ले इंडिया के शेयर 3.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2381 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।
(PTI के इनपुट के साथ)
