अदाणी समूह की मीडिया कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) ने चरणबद्ध तरीके से विभिन्न भाषाओं में नौ समाचार चैनल शुरू करने की योजना बनायी है।
एनडीटीवी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न भाषाओं में नौ समाचार चैनल शुरू करने के लिये सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अनुमति लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
कंपनी के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित चैनल शुरू करने की तारीख के बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी जाएगी।
अदाणी समूह ने पिछले साल दिसंबर में समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापकों-प्रणय रॉय और राधिका रॉय से बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर कंपनी पर नियंत्रण हासिल कर लिया था।