facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

NCLT पहुंची Walmart, Flipkart का घाटा खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाना चाहती है कंपनी

मार्ट ने कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 66 और 52 का हवाला देते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है।

Last Updated- August 09, 2023 | 10:27 AM IST
Google will invest 350 million dollars in Flipkart, IT company has a big plan regarding AI and Gen AI Flipkart में गूगल करेगी 35 करोड़ डॉलर का निवेश, AI और Gen AI को लेकर IT कंपनी का बड़ा प्लान

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का घाटा कम करने के लिए उसकी पैरेंट कंपनी वालमार्ट इंडिया (Walmart India) ने शेयर कैपिटल में कटौती करने का फैसला किया है। इसके लिए वॉलमार्ट ने कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 66 और 52 का हवाला देते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है।

क्या है शेयर कैपिटल में कटौती

शेयर कैटिपटल में कटौती एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए कंपनी अकम्युलेटेड लॉसेज को एडजस्ट करने या इन्हें खत्म करने, शेयरहोल्डर्स को पूंजी लौटाने या कंपनी के कैपिटल स्ट्रक्चर को एडजस्ट करती है। अकम्यूलेटेड लॉसेज यानी पिछले वर्षों का कुल मिलाकर घाटा।

वालमार्ट को मौजूदा शेयरहोल्डर्स से जो शेयर प्रीमियम मिला है, उससे इकट्ठे हुए घाटे को पाटने के लिए ही कंपनी एनसीएलटी पहुंची है। यह मामला एनसीएलटी में 8 अगस्त को सुनवाई के लिए पहुंचा था और ट्रिब्यूनल ने इसे अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें- GeM को नया रंग-रूप देगी TCS, दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने पर होगा जोर

क्या कहता है Companies Act सेक्शन 52 और 66?

वालमार्ट ने कंपनीज एक्ट के सेक्शन 52 और 66 को तहत एनसीएलटी में याचिका दायर किया है। सेक्शन 52 के तहत यह प्रावधान है कि जब कोई कंपनी प्रीमियम पर शेयर जारी करती है, तो उसे भविष्य की तारीख में शेयर कैपिटल में कमी के लिए प्रीमियम के बराबर राशि को “सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट” में ट्रांसफर करने का अधिकार है।

वहीं सेक्शन 66 के तहत किसी कंपनी को एनसीएलटी की सहमति से अपनी शेयर कैपिटल कम करने की अनुमति मिलती है। इसके लिए ट्रिब्यूनल को कंपनी रजिस्ट्रार (RoC), केंद्र सरकार और लिस्टेड कंपनी के बारे में सेबी को नोटिस जारी करना होगा।

ये भी पढ़ें- NSE में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी में गिरावट: जानें, वे क्या खरीद रहे हैं, क्या बेच रहे हैं?

इस मामले में फ्लिपकार्ट ने मनीकंट्रोल के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कंपनी एक्ट, 2013 के नियमों के तहत और कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों की सहमति से वॉलमार्ट इंडिया ने शेयर कैपिटल में कटौती करने का प्रस्ताव दिया है।’

First Published - August 9, 2023 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट