facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Nayara Energy का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू गिरा

Last Updated- February 12, 2023 | 2:50 PM IST
Retail tech firm Ace Turtle raises Rs 293 crore

भारत की दूसरी बड़ी निजी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी नायरा एनर्जी के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। करीब एक महीने तक रखरखाव संबंधी बंदी रहने और अप्रत्याशित लाभ कर से उसके मार्जिन पर असर पड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 869.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 850.3 करोड़ रुपये था।

कंपनी का परिचालन राजस्व बीती तिमाही में घटकर 24,757.7 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 32,412.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक, उसके राजस्व में गिरावट की मुख्य वजह यह रही कि गुजरात के वाडिनार स्थित रिफाइनरी को नवंबर में करीब एक महीने तक रखरखाव संबंधी गतिविधियों के लिए बंद रखा गया था।

करीब चार लाख बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाली इस रिफाइनरी के एक महीने तक बंद होने से इसके कारोबार पर असर पड़ा। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में नायरा एनर्जी ने एक लाख करोड़ रुपये के कारोबार पर 6,226.9 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1.19 लाख करोड़ रुपये के कारोबार पर 1,029.9 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। नायरा एनर्जी देश भर में 6,497 पेट्रोल पंप भी संचालित करती है जो देशभर में मौजूद कुल पेट्रोप पंप का 7.5 प्रतिशत है।

First Published - February 12, 2023 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट