वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा ने नंदिता सिन्हा को अपना मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा। वह समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट से मिंत्रा में शामिल होंगी जहां वह उपाध्यक्ष (ग्राहक वृद्धि एवं विपणन) पद पर कार्यरत हैं।
सिन्हा को कारोबार का नेतृत्व करने और तकनीकी समर्थ वृद्धि एवं नवाचार को रफ्तार देने में विशेषज्ञता प्राप्त है। फ्लिपकार्ट में अपने 8 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न पदों, श्रेणियों में काम किया जिनमें सौंदर्य एवं पर्सनल केयर, पुस्तक एवं सामान्य मर्केंडाइज, होम एवं फर्नीचर आदि शामिल हैं।
सिन्हा अगस्त 2013 में फ्लिपकार्ट आने से पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में काम कर चुकी थीं। फ्लिपकार्ट आने से पहले वह एक ई-कॉमर्स साइट माईबेबीकार्ट डॉट कॉम की सह-संस्थापक थीं जहां उनकी जिम्मेदारी राजस्व एवं ग्राहक वृद्धि को रफ्तार देना था।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि कारोबार को रफ्तार देने की अपनी दमदार पृष्ठभूमि और ग्राहक केंद्रित नजरिये से नंदिता (सिन्हा) सीईओ के तौर पर मिंत्रा को विकास के अगले चरण तक ले जाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगी।’
पिछले महीने मिंत्रा के मुख्य कार्याधिकारी अमर नगरम ने इस्तीफा दे दिया था। मिंत्रा का करीब तीन साल तक नेतृत्व करने के बाद नगरम ने फ्लिपकार्ट ग्रुप को अलविदा करते हुए खुद का कारोबार शुरू करने का निर्णय लिया है।