facebookmetapixel
GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डर

नाइक ने L&T ग्रुप के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, संभालेंगे नई जिम्मेदारी

ए एम नाइक मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 23 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबारी समूह की बागडोर एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी।

Last Updated- September 30, 2023 | 8:01 PM IST
‘I will be busy till the end because I will be chairman of the trust that owns L&T’

ए एम नाइक ने शनिवार को एलएंडटी समूह के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 23 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबारी समूह की बागडोर एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी।

81 साल के नाइक संभालेंगे नई जिम्मेदारी

नाइक (81) अब कर्मचारी ट्रस्ट के चेयरमैन होंगे। एक बयान में कहा गया कि अब वह कई परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे। इस अवसर पर इंडिया पोस्ट ने नाइक पर एक डाक टिकट जारी किया। आने वाले वक्त में नाइक अपनी परोपकारी पहलों पर ध्यान देंगे, जिसमें नाइक चैरिटेबल ट्रस्ट शामिल है।

नाइक चैरिटेबल ट्रस्ट का क्या है काम ?

यह ट्रस्ट वंचितों की शिक्षा और कौशल-निर्माण के क्षेत्र में काम करता है। इसके अलावा निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट रियायती लागत पर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा के लिए काम करता है। नाइक 1965 में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और इसके समूह चेयरमैन बने।

एस एन सुब्रमण्यन के हाथों में होगी बागडोर

नए चेयरमैन के प्रति निष्पक्ष रहने के लिए विरासत को बनाए रखने के प्रयास भी स्पष्ट हैं। हाल के वर्षों में मीडिया और शेयरधारकों से एस एन सुब्रमण्यन की बातचीत हल्की टिप्पणियों वाली रही है। साल 2019 में उन्होंने कहा था कि माइंडट्री का अधिग्रहण प्यार से किया जाएगा।

नाइक से पिछले छह साल गैर कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में एस एन सुब्रमण्यन को निखारने में बिताए हैं। उदाहरण के तौर पर एलऐंडटी ने माइंडट्री का अधिग्रहण कर लिया। अंदरूनी सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था, जब एस एन सुब्रमण्यन और उनकी टीम ने सौदे की पहल की तो कहा जाता है कि नाइक ने कीमत पर बातचीत की थी।

मार्च 2023 तक एलऐंडटी का कुल राजस्व 1.83 लाख करोड़ रुपये था। इसमें से 22 फीसदी कमाई कंपनी के आईटी और तकनीकी कारोबार से हुई थी। जून 2023 तक एलऐंडटी का चार लाख करोड़ रुपये का ऑर्डरबुक का एक चौथाई हिस्सा पश्चिम एशियाई बाजार से था। इतना बड़ा पैमाना जिसकी बागडोर एस एन सुब्रमण्यन नाइक से लिए उसके निष्पादन और कार्यशील पूंजी प्रबंधन के मामले में भी उनके लिए चुनौती है।

First Published - September 30, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट