facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

मुकेश अंबानी की कंपनी Jio की धूम: साल 2023-24 में जोड़े 4.24 करोड़ नए ग्राहक, 5G में दबदबा

देश में 5G नेटवर्क की 85% क्षमता जियो के पास है। इसके अलावा, भारत में कुल डेटा इस्तेमाल का 60% हिस्सा जियो का है।

Last Updated- August 07, 2024 | 5:09 PM IST
Reliance Jio

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल यानी 2023-24 में जियो के 4.24 करोड़ नए ग्राहक जुड़े हैं। अब कंपनी के कुल 48.18 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जियो के 10.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहक 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे जियो ट्रू 5G कहा जाता है। देश में 5G नेटवर्क की 85% क्षमता जियो के पास है। इसके अलावा, भारत में कुल डेटा इस्तेमाल का 60% हिस्सा जियो का है।

Jio ने पूरे देश में 5G नेटवर्क बिछाया

रिलायंस जियो ने बताया कि उसने पूरे देश में 5G नेटवर्क बहुत जल्दी बिछा दिया है। अब जियो के कुल डेटा में से लगभग 30% डेटा 5G नेटवर्क पर चल रहा है। और ये जो 5G डेटा है, वो सारा जियो के ही 5G और 4G नेटवर्क के साथ मिलकर चल रहा है।

रिलायंस ने आगे कहा, जियो की तेज इंटरनेट सेवा, JioAirFiber को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब तक इसके 1 करोड़ 20 लाख ग्राहक बन चुके हैं। यह सेवा अभी 5900 शहरों में मिल रही है और जल्द ही पूरे देश में होगी। जियो का सस्ता स्मार्टफोन, JioBharat फोन ने भी बाजार में धूम मचा दी है। इसकी कीमत बहुत कम है, इसलिए इसे खरीदने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस तरह के सस्ते फोन की बिक्री में जियो की हिस्सेदारी 50% हो गई है।

रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का नया फोन बहुत सस्ता है। इस फोन की वजह से भारत 2G मुक्त हो जाएगा और सबके पास स्मार्टफोन होगा।

जियो की सफलता की कहानी

साल 2016 में जियो ने 4G सेवा शुरू की थी। उसके बाद से जियो ने बहुत तरक्की की है। पिछले साल जियो की कमाई 11% बढ़कर 15.9 अरब डॉलर हो गई। वहीं, कंपनी का मुनाफा भी 12.7% बढ़कर 6.8 अरब डॉलर हो गया। मुंबई की इस बड़ी कंपनी का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसमें ऊर्जा, रिटेल, मनोरंजन, पेट्रोकेमिकल, प्राकृतिक गैस, टेलीकॉम और मीडिया शामिल हैं।

First Published - August 7, 2024 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट