देश की सबसे बड़ी स्पोट्र्स यूटीलिटी वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (एमऐंडएम) दोपहिया निर्माता कायनेटिक मोटर कंपनी के कारोबार को खरीद रही है।
यह सौदा 110-120 करोड़ रुपये का होगा। इस सौदे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एमऐंडएम कायनेटिक का सिर्फ कारोबार खरीदेगी कर्ज नहीं। पुणे की इस कंपनी के 2006-07 की बैलेंस शीट के मुताबिक कायनेटिक का कुल कर्ज 78.49 करोड़ रुपये है वहीं इसके कारोबार की कीमत 186.03 करोड़ दिखाई गई है। कंपनी इस सौदे की घोषणा दो सप्ताह के अंदर कर देगी।
दोपहिया निर्माता कंपनी पिछले चार सालों से घाटा झेल रही है। मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में इसने 74.86 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री में भी जबर्दस्त गिरावट देखी गई। 53.29 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी की बिक्री 118.29 करोड़ रुपये रही। इस सौदे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘यह हिस्सेदारी खरीद का सौदा नहीं है यह एक कारोबार स्थानांतरण सौदा है।’
इस सौदे के लिए एमऐंडएम को परामर्श मुहैया करा रहे मेप एडवायजरी गु्रप से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उसने इस सौदे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। इस सौदे से घाटे में चल रही कायनेटिक मोटर को अपना कर्ज चुकाने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही यह सौदा एमऐंडएम की दोपहिया कारोबार में उतरने की इच्छा को भी पूरा करेगा।