एमटीआर फूड्स की मालिक नॉर्वे की कंपनी ओर्कला ने केरल की सबसे बड़ी मसाला कंपनी ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस सौदे का आकार 2,000 करोड़ रुपये है और एमटीआर फूड्स इसके जरिये भारत के मसाला बाजार में अपनी मौजूदगी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।
नॉर्वे की कंपनी ने 2007 में एमटीआर फूड्स का अधिग्रहण किया था जिसका देश के मसाला बाजार में पहले से ही दमदार मौजूदगी है। एमटीआर फूड्स का मौजूदा कुल कारोबार करीब 920 करोड़ रुपये का है।
ओर्कला ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई एमटीआर फूड्स के जरिये ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स में मीरन परिवार के सदस्यों से 41.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके तहत वह कंपनी में मैककॉर्मिक इनग्रेडिएंट्स की पूरी हिस्सेदारी भी खरीदेगी जिससे लेनदेन पूरा होने के बाद नॉर्वे की कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 67.8 फीसदी हो जाएगी। ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स का स्वामित्व फिलहाल मीरन परिवार के पास है जिसकी हिस्सेदारी 74 फीसदी है जबकि शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी मैककॉर्मिक के पास है।
इस लेनदेन के बाद ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स का विलय एमटीआर फूड्स में हो जाएगा। एकीकृत कंपनी में ओर्कला और ईस्टर्न कॉन्डिमेंट्स के फिरोज एवं नवाज मीरन का संयुक्त स्वामित्व होगा। एकीकृत कंपनी में ओर्कला की हिस्सेदारी 90.01 फीसदी होगी जबकि फिरोज एवं नवाज मीरन की संयुक्त हिस्सेदारी 9.99 फीसदी होगी। अधिग्रहण पूरा होने के बाद विलय प्रक्रिया को करीब 15 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
ओर्कला के अध्यक्ष एवं सीईओ जान इवार सेमलिश ने कहा, ‘यह घोषणा प्रमुख बाजारों में अपनी मौजूदगी को सुदृढ़ करने संबंधी हमारी रणनीति के तहत उठाया गया एक प्रमुख कदम है। एकीकृत होने पर ईस्टर्न और एमटीआर भारत में तेजी से उभरने वाले मसाला बाजार में दमदार स्थानीय ब्रांडों के साथ एक मजबूत प्लेटफॉर्म स्थापित करेगी।’ ओर्कला द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद एमटीआर के कुल कारोबार में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई है और उसकी नजर इस साल के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व तक पहुंचने पर है।
एमटीआर के सीईओ संजय शर्मा ने कहा, ‘भारत में ब्रांडेड फूड एवं मसाला बाजार दो अंकों में वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है। लोगों की क्रयशक्ति बढऩे और शहरी जीवन शैली पर जोर के मद्देनजर हमें दीर्घावधि मांग में तेजी के आसार दिख रहे हैं। हम इस नई भागीदारी के साथ आगे बढऩे के लिए तैयार हैं।’