facebookmetapixel
Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन

CSK से जुड़े रहेंगे एम एस धौनी, अल्ट्राटेक में नये रोल की संभावना कम

कंपनी सीएसके सीमेंट के नाम से मशहूर कंक्रीट सुपर किंग सीमेट को धीरे-धीरे बंद कर सकती है।

Last Updated- November 19, 2024 | 10:24 PM IST
IPL इतिहास की सबसे धाकड़ टीम का हुआ ऐलान, MS Dhoni चुने गए कप्तान , The most powerful team in IPL history announced, MS Dhoni elected captain

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी को टीम में बरकरार रखा है। मगर सूत्रों की मानें तो धौनी, जो इंडिया सीमेंट्स (आईसीएल) के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्हें शायद अल्ट्राटेक की इस नई सीमेंट इकाई में एक बार फिर जगह नहीं मिलेगी।’

इसके अलावा दक्षिण भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी फिलहाल परिवर्तन के दौर में है क्योंकि एन श्रीनिवासन और अन्य प्रवर्तक समूहों के शेयर का अधिग्रहण केएम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट ने किया है। साथ ही कंपनी अब संभवतः ग्राहकों के बीच लोकप्रिय धौनी सीमेंट अथवा सीएसके सीमेंट के नाम से मशहूर कंक्रीट सुपर किंग सीमेट को धीरे-धीरे बंद कर सकती है।

एक सूत्र ने कहा, ‘धौनी क्यों नए प्रवर्तकों का हिस्सा होंगे? जबकि उनका सीधा जुड़ाव श्रीनिवास और उनके परिवार वाली आईपीएल टीम से है।’ उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक शायद उस ब्रांड के साथ बनी भी नहीं है जिसके पास सीएसके का टैग है। दिलचस्प है कि सीएसके सीमेंट के बारे में कोई फैसला अबतक नहीं लिया गया है। उद्योग के अन्य सूत्र ने कहा, ‘धौनी श्रीनिवासन के साथ जुड़े हैं और जुड़े रहेंगे। अल्ट्राटेक से उनका कोई लेनादेना नहीं है।’

सीएसके के साथ धौनी का संबंध साल 2008 से है जब वह आईपीएल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनी थी। उसके बाद उन्हें साल 2013 में इंडिया सीमेंट्स का उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) बनाया गया और हर महीने करीब 1.7 लाख रुपये वेतन दिया गया। मार्च 2022 में कंपनी ने आईपीएल में अपनी सफल छाप को भुनाने के लिए कंक्रीट सुपर सीमेंट (सीएसके) और हैलो सुपर सीमेंट (एचएसके) जैसे दो ब्रांड पेश किए। नए प्रबंधन के तहत एचएसके का भविष्य अभी साफ नहीं है।

First Published - November 19, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट