अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपनी पहली निर्माण इकाई शुरू की है।
कंपनी ने रविवार को चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बदूर में इस निर्माण इकाई का शुभारंभ किया है। 2,70,000 वर्ग फुट के भूखंड पर फैले इस संयंत्र पर तकरीबन 172.4 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
अमेरिका से बाहर कंपनी की इस दूसरी सबसे बड़ी निर्माण इकाई की निर्माण क्षमता 1.2 करोड़ हैंडसेट और सालाना 6500 बेस टर्मिनल स्टेशनों की है। तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एम. करुणानिधि ने इस संयंत्र का उद्धाटन किया। अपने उद्धाटन भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो वर्षों में श्रीपेरुम्बदूर मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं के लिए एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि नोकिया जैसी कंपनियां यहां पहले से ही मौजूद हैं और सैमसंग, सोनी, फॉक्सकन और फ्लेक्स्ट्रोनिक्स जैसी अन्य कंपनियों ने भी श्रीपेरम्बदूर में अपने संयंत्र लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में 17,583 करोड़ रुपये के 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।