facebookmetapixel
Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद

फ्रेशर की भर्तियों पर ज्यादातर नियोक्ताओं का जोर

'करियर आउटलुक रिपोर्ट (जुलाई-दिसंबर 2024)' शीर्षक नाम से प्रकाशित यह रिपोर्ट देशभर में 603 से अधिक कंपनियों के सर्वेक्षण पर आधारित है।

Last Updated- August 21, 2024 | 11:31 PM IST
Most employers focus on fresher recruitment फ्रेशर की भर्तियों पर ज्यादातर नियोक्ताओं का जोर

भारत में नियोक्ता वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में नए लोगों (फ्रेशर) की भर्ती करने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। टीमलीज एडटेक की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लगभग 72 प्रतिशत नियोक्ता फ्रेशर को अधिक तरजीह दे रहे हैं।

‘करियर आउटलुक रिपोर्ट (जुलाई-दिसंबर 2024)’ शीर्षक नाम से प्रकाशित यह रिपोर्ट देशभर में 603 से अधिक कंपनियों के सर्वेक्षण पर आधारित है। यह सर्वेक्षण अप्रैल और जून 2024 के दरम्यान किया गया था। यह रिपोर्ट कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के लिए नौकरियों के लिहाज से सकारात्मक माहौल की तरफ इशारा कर रही है।

ई-कॉमर्स एवं तकनीकी स्टार्टअप, अभियांत्रिकी एवं आधारभूत ढांचा और खुदरा क्षेत्रों में इस साल की बाकी बची अवधि में फ्रेशर की भर्तियों को लेकर अधिक रुझान देखा गया।

सर्वेक्षण के अनुसार नौकरियों की भूमिका के लिहाज से फुल स्टैक डेवलपर, सीईओ एग्जीक्यूटिव, डिजिटल सेल्स एसोशिएट और यूआई/यूएक्स डिजाइनर के प्रति नए लोगों का अधिक झुकाव दिखा। इस सर्वेक्षण में यह भी कहा गया कि नियोक्ता साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जानने वाले छात्रों को वरीयता दे रहे हैं।

First Published - August 21, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट