कंपनियां

मोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत में

डेरी मिल्क चॉकलेट बनाने वाली यह कंपनी बेल्जियम में निर्मित कुकीज का उत्पादन भारत में करेगी। मोंडलीज इंडिया ब्रांड का विपणन और वितरण करेगी

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- November 13, 2025 | 10:42 PM IST

मोंडलीज इंडिया ने देश में लोटस बिस्कॉफ कुकीज़ लाकर अपने प्रीमियम कुकी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी का लक्ष्य भारत को इस बिस्कुट के तीन अग्रणी देशों में शामिल करना है।

डेरी मिल्क चॉकलेट बनाने वाली यह कंपनी बेल्जियम में निर्मित कुकीज का उत्पादन भारत में करेगी। मोंडलीज इंडिया ब्रांड का विपणन और वितरण करेगी। यह पारंपरिक दुकानों (किराना स्टोर), आधुनिक व्यापार (सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट), ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स में भी उपलब्ध होंगे। बिस्कॉफ़ की शुरुआती कीमत 10 रुपये होगी और यह 5 पैक आकार में उपलब्ध होगा।

लोटस बेकरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान बून ने मीडिया सम्मेलन में कहा, हम दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कुकीज कंपनी हैं और हमने नंबर तीन बनने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई ब्रांड वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहता है तो भारत को उसका हिस्सा होना चाहिए। बून ने कहा, हम वाकई एक ब्रांडिंग इंडिया बनना चाहते थे। अब हमारे पास भारत में अपनी जगह बनाने के लिए बिस्कॉफ़ के रूप में सबसे बेहतरीन साझेदार है और वह है मोंडलीज।

मोंडलीज इंटरनैशनल और लोटस बेकरीज ने जून 2024 में भारत में लोटस बिस्कॉफ कुकी ब्रांड के विस्तार और वृद्धि के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी।

 

First Published : November 13, 2025 | 10:29 PM IST