टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां यह जानकारी दी।
कंपनी ने पिछले महीने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान या 28 दिन की मोबाइल फोन सर्विस योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।
उन्होंने पीटीआई-भाषा के एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार बिजनेस में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है और इस साल एक रेट हाईक की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बेलेंस शीट स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढोतरी की जरूरत कितनी है। मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में कहा, ‘‘यह (रेट हाईक) सभी जगह होगी।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे बदलने की जरूरत है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा।’’
निम्न आयवर्ग पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।