facebookmetapixel
Blackstone 6,196.51 करोड़ रुपये निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ पर

मोबाइल यूजर्स को लग सकता है झटका, एक बार फिर महंगे हो सकते हैं इस टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान

Last Updated- February 28, 2023 | 3:49 PM IST
Will Budget 2025 boost India's digital accessibility with lower costs?

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सर्विसेज की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले महीने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान या 28 दिन की मोबाइल फोन सर्विस योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।

उन्होंने पीटीआई-भाषा के एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार बिजनेस में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है और इस साल एक रेट हाईक की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बेलेंस शीट स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढोतरी की जरूरत कितनी है। मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में कहा, ‘‘यह (रेट हाईक) सभी जगह होगी।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे बदलने की जरूरत है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा।’’

निम्न आयवर्ग पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।

First Published - February 28, 2023 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट