भारतीय कंपनी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाला जियो प्लेटफॉर्म अपनी 5G और ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार के लिए संचार उपकरण विनिर्माता मिमोसा नेटवर्क को छह करोड़ डॉलर में खरीदेगी। कंपनियों ने आज यह जानकारी दी। यह सौदा जियो प्लेटफॉर्म्स की एक इकाई रैडिसिस कॉर्प और अमेरिका की एयरस्पैन नेटवर्क्स होल्डिंग्स के बीच हो रहा है, जो मिमोसा की मालिक है।
बयान में कहा गया है कि मिमोसा के पास वाईफाई 5 और नई वाईफाई 6ई प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ संबंधित वस्तुओं पर आधारित पॉइंट-टू-पॉइंट और पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट उत्पादों वाला पोर्टफोलियो है।
पिछले साल 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 11 अरब डॉलर मूल्य की स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद रिलायंस समूह देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो के जरिये देश भर में 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार कर रहा है।
बयान के अनुसार जियो की एक इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम यूएसए, एयरस्पैन में शेयरधारक है और उसके पास इसके निदेशक मंडल में एक सीट है।
रिलायंस दूरंसचार क्षेत्र में कई निवेश कर रहा है और उसने देश भर में आधुनिक की वायरलेस सेवाओं का विस्तार करने के लिए पिछले साल नोकिया को प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना था।