facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

MEIL ने महाराष्ट्र में पांच सोलर प्लांट का परिचालन शुरू किया

हरित संयंत्रों से पैदा होने वाली बिजली से किसानों को अपनी जमीन पर खेती के लिए निर्बाध बिजली मिलेगी, जिससे बिजली बिल का बोझ कम होगा।

Last Updated- October 06, 2024 | 10:27 AM IST
solar power plant- सोलर पावर प्लांट
Representative Image

बुनियादी ढांचा कंपनी एमईआईएल ने महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाले पांच सौर संयंत्रों का परिचालन शुरू किया है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने शनिवार को बयान में कहा कि इन संयंत्रों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

बयान के अनुसार, “एमईआईएल ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत महाराष्ट्र भर में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर ऊर्जा संयंत्रों का परिचालन शुरू किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौर संयंत्रों का उद्घाटन किया और राष्ट्र को समर्पित किया।” ये पांच सौर संयंत्र महाराष्ट्र के शम्भाजी नगर (तीन मेगावाट), नांदेड़ (पांच मेगावाट), कोल्हापुर (तीन मेगावाट), अकोला (तीन मेगावाट) और बुलढाणा (पांच मेगावाट) में हैं।

हरित संयंत्रों से पैदा होने वाली बिजली से किसानों को अपनी जमीन पर खेती के लिए निर्बाध बिजली मिलेगी, जिससे बिजली बिल का बोझ कम होगा। अतिरिक्त बिजली ग्रिड को दी जाएगी।

एमईआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (नवीकरणीय ऊर्जा) एम श्रीधर ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना के हिस्से के रूप में, एमईआईएल को महाराष्ट्र के नौ जिलों में 1,880 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ 404 उन्नत सौर संयंत्रों का क्रियान्वयन करना है।

भारत सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई पहल पीएम-कुसुम का उद्देश्य कृषि में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना, डीजल पंपों पर किसानों की निर्भरता कम करना और अधिशेष बिजली उत्पादन के माध्यम से उनकी आय बढ़ाना है।

First Published - October 6, 2024 | 10:27 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट