कंपनियां

जेपी हेल्थकेयर में 64% हिस्सा लेगी मैक्स हेल्थकेयर, लक्षदीप समूह के साथ की रणनीतिक सहयोग साझेदारी की घोषणा

कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को बताया था कि यह कवायद मैक्स हेल्थकेयर के अगले चार वर्षों में करीब 3,500 बेड जोड़ने की विस्तार योजना के अनुरूप है।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- September 13, 2024 | 11:01 PM IST

दिल्ली के प्रमुख अस्पताल मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने आज जेपी हेल्थकेयर (जेएचएल) में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए लक्षदीप समूह के साथ रणनीतिक सहयोग साझेदारी की घोषणा की। जेएचएल फिलहाल कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही है। यह सौदा 1,660 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर आधारित है।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘अनुबंध के तहत मैक्स हेल्थकेयर जेपी हेल्थकेर के ऋणदाताओं के स्वीकार किए दावों के भुगतान के लिए कर्ज की व्यवस्था करेगा और शेष हिस्सेदारी के लिए कॉल ऐंड पुट विकल्प के साथ कंपनी की 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्ताव देगा।’

जेएचएल का वित्त वर्ष 2023-24 में 421 करोड़ रुपये का राजस्व और 70 करोड़ रुपये का एबिटा था। अनुमान है कि जेएचएल का कुल ऋण (ब्याज सहित) करीब 1,000 करोड़ रुपये है। अधिग्रहण के वास्ते रकम जुटाने के लिए मैक्स हेल्थकेयर एक अंतरिम समझौते के तौर पर जेएचएल में मौजूदा ऋण को चुकाने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से करीब 1,000 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋण जुटाएगी।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) ने इस साल 12 सितंबर को अपने आदेश में लक्षदीप समूह और जेएचएल के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के बीच समझौते को मंजूरी दे दी थी।

शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर मैक्स हेल्थकेयर का शेयर 0.57 फीसदी लुढ़ककर 90.74 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, ‘रणनीतिक सहयोग समझौते के तहत होने वाले इस लेनदेन और वित्तीय ऋणदाताओं से जेएचएल की हिस्सेदारी की खरीद शामिल है, एनसीएलएटी द्वारा तय की गई योजना के अनुरूप अगले 30 दिनों में पूरी हो जाएगी।’

इस अधिग्रहण पर मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि नेटवर्क में जेएचएल का जुड़ना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक मजबूत उपस्थिति बनाने की हमारी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है। यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां न केवल 4.6 करोड़ लोग रहते हैं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को एक आर्थिक केंद्र के तौर पर आकार देने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को बताया था कि यह कवायद मैक्स हेल्थकेयर के अगले चार वर्षों में करीब 3,500 बेड जोड़ने की विस्तार योजना के अनुरूप है। प्रस्तावित अधिग्रहण से मैक्स को उत्तर भारत में पांव पसारने में मदद मिलेगी, क्योंकि फिलहाल उसके पास उत्तर प्रदेश में तीन अस्पताल ही हैं, जिनमें से नोएडा और बुलंदशहर में दो अस्पतालों का परिचालन हो रहा है।

नोएडा के अस्पताल में 500 बेड की क्षमता है और फिलहाल वहां 376 बेड परिचालन में हैं और बुलंदशहर में 200 बेड परिचालन में हैं। तीसरा अस्पताल अनूपशहर में है, जो अभी परिचालन में नहीं है और वहां 100 बेड की क्षमता है। मैक्स हेल्थकेयर का फिलहाल देश भर में 4,300 बेड परिचालन में है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘इस अधिग्रहण से मैक्स के नेटवर्क में तत्काल 576 बेड जुड़ जाएंगे। साथ ही आगे भी विस्तार की योजना बनेगी।’

First Published : September 13, 2024 | 11:01 PM IST