आईटी कंपनी मास्टेक लिमिटेड ने मार्च 2024 तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर ₹81 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹94.4 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की कमाई (Revenue) 16.1% बढ़कर ₹905.4 करोड़ पहुंच गई, जो मार्च 2023 में ₹779.7 करोड़ थी।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 11% बढ़कर ₹138.8 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹125.1 करोड़ था। इसका मतलब है कि कंपनी का संचालन बेहतर हुआ है, लेकिन नीचे मुनाफे पर असर पड़ा।
₹16 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का प्रस्ताव
मास्टेक के बोर्ड ने ₹16 प्रति शेयर (320%) का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। इससे शेयरधारकों को फायदा मिलेगा।
कंपनी के CEO उमंग नहाटा ने कहा, “हम Q4 में स्थिर प्रदर्शन से खुश हैं। हमने रुपये के हिसाब से तिमाही आधार पर 4.1% और सालाना आधार पर 16.1% की ग्रोथ हासिल की। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में हमारी कमाई 13.1% और मुनाफा 20.9% बढ़ा है। यह हमारी टीम की मेहनत, इनोवेशन और सभी देशों में संतुलित काम का नतीजा है।”
कंपनी ने इस तिमाही में 11 नए क्लाइंट्स जोड़े हैं। हालांकि, कुल एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या Q3FY25 में 351 थी, जो Q4FY25 में घटकर 348 रह गई।