facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

Maruti की नजर त्योहारी सीजन पर, बिक्री की रफ्तार बनी रहेगी बरकरार

सेमीकंडक्टर का संकट कम होने के साथ Ertiga, Brezza और XL6 जैसे मॉडल पर इंतजार खत्म हो सकता है

Last Updated- July 09, 2023 | 5:30 PM IST

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को घरेलू यात्री वाहन उद्योग की तुलना में अपनी बिक्री की रफ्तार अधिक रहने की उम्मीद है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मारुति के मॉडल विशेष रूप से SUV सीरीज की मजबूत मांग से बिक्री की रफ्तार कायम रहेगी।

कंपनी का अनुमान है कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन (पैसेंजर वाहन) बाजार की वृद्धि पांच से सात प्रतिशत रहेगी। मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन उद्योग की बिक्री 40.5-41.3 लाख इकाई रहेगी।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमने अपने उस अनुमान में संशोधन नहीं किया है जो हमने साल की शुरुआत में लगाया था। हमने कहा था कि उद्योग की वृद्धि 5-7 प्रतिशत के दायरे में होगी और हमारी वृद्धि उद्योग से अधिक होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की वृद्धि 12.2 प्रतिशत रही है, जबकि उद्योग करीब 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।

Also read: PMLA: GST पर होगी ED की नजर, टैक्स चोरी करने वालों पर सरकार ने लिया बड़ा ऐक्शन

श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक मांग काफी मजबूत बनी हुई है और अप्रैल-जून की अवधि उद्योग के लिए सबसे अच्छी तिमाही रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि आगे चलकर पर मात्रा के हिसाब से वृद्धि कायम रहेगी, क्योंकि बुकिंग मजबूत बनी हुई है, लेकिन वृद्धि धीमी हो सकती है और ऐसा आधार प्रभाव की वजह से होगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले साल दूसरी तिमाही में बिक्री 10.2 लाख इकाई रही थी जो यात्री वाहन के इतिहास में सबसे अच्छी तिमाही थी।

Also read: FPI Flow: ‘भारत में खरीदो, चीन में बेचो’ की रणनीत अपना रहे विदेशी निवेशक

श्रीवास्तव ने कहा, ‘ऐसे में बहुत ऊंची वृद्धि की उम्मीद करना सही नहीं होगा।’ आगामी त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर का संकट कम होने के साथ कंपनी का लक्ष्य उत्पादन बढ़ाना और अर्टिगा (Ertiga), ब्रेजा (Brezza) और एक्सएल-6 (XL6) जैसे मॉडल पर इंतजार की अवधि को कम करना है। अभी मारुति को लगभग 3.62 लाख वाहनों की आपूर्ति करनी है।

First Published - July 9, 2023 | 5:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट